ब्रिटेन में रहने वाली भारतीय मूल की प्रीत चंडी ने अकेले दक्षिणी ध्रुव का सफर तय करके इतिहास रच दिया है. ऐसा करने वाली वह पहली गैर श्वेत महिला बन गई हैं. प्रीत ब्रिटेन आर्मी में ऑफिसर भी हैं. वह बीते कुछ महीनों से अंटार्कटिका में स्कीइंग कर रही थीं. इससे जुड़ा अपडेट लगातार उनके सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर हो रहा था. 4 जनवरी को उन्होंने जब ये इतिहास रचने वाली पोस्ट लिखी, तब सब हैरान रह गए.
Slide Photos
Image
Caption
4 जनवरी को उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर हुई. इसमें लिखा था- प्रीत ने इतिहास रच दिया है. वह अंटार्कटिका में अकेले दक्षिणी ध्रुव का सफर पूरा करने वाली पहली गैर श्वेत महिला बन गई हैं. उन्होंने 40 दिनों में 700 मील (1126.54 किलोमीटर) का ट्रैक पूरा कर लिया है.
Image
Caption
अंटार्कटिका धरती का सबसे ठंडा, सबसे ऊंचा और सबसे शुष्क महाद्वीप है. चंडी ने 7 नवंबर, 2021 को चिली के लिए उड़ान भरी थी और फिर अंटार्कटिका के हरक्यूलिस इनलेट से चलना शुरू किया.
Image
Caption
इस यात्रा के दौरान उन्होंने लगभग 45 दिनों तक चलने के लिए 90 किलोग्राम (लगभग 200 पाउंड) का एक स्लेज किट, ईंधन और भोजन रखा था. हालांकि उन्होंने ये सफर सिर्फ 40 दिन में ही पूरा कर लिया, मगर इस दौरान उन्हें माइनस 50 डिग्री सेल्सियस तक के मुश्किल तापमान का भी सामना करना पड़ा.
Image
Caption
इस सफर के दौरान एक तरफ वह बाहरी दुनिया से पूरी तरह कटी हुई थीं, वहीं उनकी टीम उनका एकमात्र सपंर्क स्रोत थी. टीम की तरफ से ही उनके सोशल मीडिया हैंडल और ब्लॉग पर ये जानकारी पोस्ट की गई .
Image
Caption
इस ऐतिहासिक कारनामे के बाद प्रीत ने दुनिया को एक संदेश भी दिया है. उन्होंने लिखा, 'उम्मीद है कि मेरा साहसिक कार्य दूसरों को अपनी सीमाओं से आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगा. मैं लोगों को अपनी सीमाओं से आगे बढ़ने और खुद पर विश्वास करने के लिए प्रोत्साहित करना चाहती हूं.