शादी का दिन हर किसी के लिए खास होता है. हर कोई इसे यादगार बनाना चाहता है. कोई नए अंदाज में डेकोरेशन करवाता है तो कोई खुद ही नए तरीके से तैयार होता है. ताजा खबर फिरोजाबाद से है, जहां एक दुल्हन ने अपनी शादी को ना सिर्फ यादगार बनाया बल्कि मिसाल भी कायम की.
Slide Photos
Image
Caption
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में हुई इस शादी में दुल्हन ने बिलकुल बॉलीवुड स्टाइल में एंट्री ली. वह काला चश्मा लगाकर और स्कूटी चलाकर अपनी शादी में पहुंची.
Image
Caption
इतना ही नहीं स्कूटी पर दूल्हा, दुल्हन के पीछे बैठा नजर आया और ये देखकर हर कोई हैरान रह गया. दोस्तों और रिश्तेदारों ने उनका धूम-धड़ाके से स्वागत किया.
Image
Caption
ये शादी थी फिरोजाबाद के रामबहादुर के बेटे राहुल की. लड़की थी दिल्ली के शाहदरा की रहने वाली अभिलाषा राम की बेटी काजल. रामपुर गांव में हुई इस शादी में खास बात ये थी कि राहुल बारात लेकर नहीं आया बल्कि काजल स्कूटी चलाकर खुद अपने ससुराल पहुंची.
Image
Caption
इस शादी में गांव के सभी लोग शामिल हुए और शादी की इस नई रीत और चलन को देखकर को देखकर हैरान भी हुए. कुछ ने इसे मॉर्डन शादी कहकर पूरे गर्मजोशी के साथ दूल्हा और दुल्हन का स्वागत किया. वहीं कुछ लोगों ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नारे को भी इस शादी की इस नई रस्म के जरिए बुलंद किया.
Image
Caption
इस नए कदम के बारे में दुल्हन काजल का कहना है कि कोई भी लड़की किसी भी लड़के से कम नहीं है. वह अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए कुछ करना चाहती थीं. इसके लिए उन्हें इस कदम से बेहतर कुछ नहीं लगा जिससे समाज में एक संदेश भी जाए और कोई भी व्यक्ति किसी लड़की को लड़के से कम ना समझे.