बीसीसीआई के सालाना कॉन्ट्रैक्ट में सीनियर टेस्ट प्लेयर चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे को नुकसान हुआ है. इस बार के लिस्ट में सूर्य कुमार यादव की एंट्री भी हुई है. कॉन्ट्रैक्ट में A+ लिस्ट में 3 ही खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. जानें किसको इस साल कितना पैसा मिलेगा, किसे हुआ फायदा और किसे नुकसान, सभी डिटेल जानें यहां.
Slide Photos
Image
Caption
कप्तान रोहित शर्मा, पूर्व कप्तान विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह A+ ग्रेड में शामिल हैं. ग्रेड-ए में रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, केएल राहुल, मोहम्मद शमी और ऋषभ पंत शामिल हैं. पिछले साल ग्रेड A में 10 खिलाड़ी थे। इस बार A ग्रेड में 5 खिलाड़ी ही रखे गए हैं. ग्रेड A+ में शामिल खिलाड़ियों को सालाना 7 करोड़ और ग्रेड के खिलाड़ियों को 5 करोड़ रुपये मिलते हैं.
Image
Caption
पुजारा, रहाणे, पंड्या और साहा के अलावा गेंदबाज ईशांत शर्मा का डिमोशन हुआ है. रहाणे, पुजारा और ईशांत को ग्रेड A से ग्रेड B में भेज दिया गया है.
ग्रेड बी में शामिल खिलाड़ियों को सालाना 3 करोड़ रुपये मिलते हैं. ग्रेड बी में इनके अलावा अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, श्रेयस अय्यर, मोहम्मद सिराज भी शामिल हैं. हार्दिक पंड्या और साहा को डिमोट करके ग्रेड सी में भेज दिया गया है.
Image
Caption
कुलदीप यादव और नवदीप सैनी को कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया गया है. पहले ये ग्रेड C में थे. सूर्यकुमार यादव को पहली बार ग्रेड सी में शामिल किया गया है. ग्रेड सी में शामिल खिलाड़ियों को सालाना 1 करोड़ रुपये मिलते हैं.
Image
Caption
बीसीसीआई के सालाना कॉन्ट्रैक्ट को देखकर ऐसा लग रहा है कि फरफॉर्मेंस, फिटनेस और विवादों से दूरी तीनों को ध्यान में रखा गया है. साहा को विवाद की वजह से डिमोशन की बात कही जा रही है. लंबे समय से फिटनेस की समस्या से जूझ रहे हार्दिक पंड्या को भी डिमोट किया गया है. प्रदर्शन नहीं कर पा रहे साफ छवि वाले रहाणे और पुजारा को भी डिमोशन ही मिला है.