ब्लड का गाढ़ा होना यानी ब्लड सर्कुलेशन (Blood Circulation) का कम होना होता है. जब भी ब्लड गढ़ा होगा हार्ट पर प्रेशर (Pressure on Heart) बढ़ेगा. हार्ट तक ब्लड आसानी से नहीं पहुंचेगा और इससे ब्लड प्रेशर (Blood Pressure) भी बढ़ता है. हाई कोलेस्ट्रॉल में जब ब्लड में फैट (Fat in Blood) जमने लगता है तो ब्लड में ऐसी दिक्कते होने लगती हैं. ऐसें में ब्लड को पतला करने के लिए दवा का सहरा लेना पड़ता है.
Slide Photos
Image
Caption
ब्लड थिनर (Blood Thinner) वाली दवाओं के अपने ही साइड इफेक्ट होते हैं. कई बार ब्लड गढ़ा होने से पैरों से चलना तक मुश्किल हो जाता है और लाल या नीले चकत्ते उभर आते हैं. वहीं ब्लड ज्यादा पतला हो जाना भी नुकसानदयक होता है. इसलिए चलिए जानें कि ऐसी कौन सी नेचुरल चीजें हैं जो बल्ड को नेचुरली पतला करती हैं और साथ ही ये हाई कोलेस्ट्रॉल से लेकर बीपी और हार्ट डिजीज से भी बचाती हैं.
Image
Caption
एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरा अदरक नेचुरल ब्लड थिनर का काम करता है. अदरक में एस्पीरिन सैलिसिलेट सिंथेटिक गुण नेचुरल तौर पर मौजूद होता है. यही कारण है कि अगर इसका रस पिया जाए तो ब्लड का गाढ़ापन कम होता है. हाई कोलेस्ट्रॉल, बीपी और ब्लड सर्कुलेशन की समस्या वालों को ये अदरक किसी न किसी रूप में अपनी डाइट में रोज शामिल करना चाहिए.
Image
Caption
अगर आप हाई कोलेस्ट्रॉल या ब्लड थिकनेस की समस्या से जूझ रहे तो आपके लिए कच्ची हल्दी दवा की तरह काम करेगी. अगर कच्ची हल्दी न मिले तो आप पाउडर या गांठ वाली हल्दी का प्रयोग कर सकते हैं. हल्दी में मौजूद करक्यूमिन ब्लड में थक्का बनने से रोकता है. साथ ही ये खून को पतला भी रखता है. हल्दी की चाय, काढ़ा आदि किसी भी तरह से आप ले सकते हैं.
Image
Caption
लाल मिर्च भी खून को पतला बनती है. मिर्च में सैलिसिलेट्स होता है और ये यही ब्लड की थिकनेस को कम करती है. आप लाल र्मिच की चटनी खाएं. सलाद या खाने में इसे यूज कर सकते हैं. मिर्च इतनी रहे कि आपको इसका तीखापन महसूस हो.
Image
Caption
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ की मानें तो विटामिन ई भी ब्लड की थिकनेस को कम करने का काम करता है. अगर आप खाने में पालक, सूरजमुखी के बीज और बादाम आदि खाएं तो आपको आसानी से इससे विटामिन ई मिलेगा.
Image
Caption
हाई कोलेस्ट्रॉल और बीपी में लहसुन बहुत ही कारगर दवा माना जाता है. लहसुन नेचुरल एंटीबायोटिक की तरह काम करता है. साथ ही इसमें मौजूद एंटीथ्रॉम्बोटिक एजेंट खून को पतला भी बनाता है. ब्लड में जमा फैट को ये आसानी से पिघाला देता है. इससे ब्लड सर्कुलेशन भी बेहतर होता है और हार्ट भी बेहतर काम करता है.
Short Title
हार्ट अटैक-स्ट्रोक से बचाती हैं ये सस्ती से चीजें, नहीं पड़ेगी दवा की जरूरत