डीएनए हिंदी: Social Viral Video- मौजूदा समय में हर चीज के लिए लोग 'गूगल बाबा' की मदद मिलते हैं. बहुत सारे लोग मिलेंगे, जो आपसे कहेंगे कि गूगल सब जानता है, लेकिन इस मदद लेने के चक्कर में कई बार लोग ऐसी हरकत कर बैठते हैं कि आपकी हंसी छूट जाए. ऐसा ही एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक बुजुर्ग बाबा गूगल असिस्टेंट से एक ऐसी मदद मांग रहे हैं, जिसे सुनकर शायद खुद गूगल असिस्टेंट भी चकरा गया होगा. इस वीडियो को देखकर लोगों की हंसी के फव्वारे जमकर छूट रहे हैं. आइए आपको बताते हैं कि क्या है इस वीडियो में.
बाबा ने पूछा भंडारे का पता
इंस्टाग्राम पर वायरल हुआ यह वीडियो अमित अत्री नाम के यूजर ने पोस्ट किया है. इस वीडियो में 60 साल के एक बुजुर्ग शख्स मोबाइल पर गूगल असिस्टेंट से मदद मांग रहे हैं. बुजुर्ग शख्स गूगल को आवाज लगाते हुए ही गड़बड़ा जाते हैं और उसे गुलगुल कह बैठते हैं. इस गलती के लिए वे गूगल से माफी भी मांगते हैं. इसके बाद पूछते हैं उससे आसपास चल रहे किसी भंडारे (खाने का लंगर) की जानकारी. बुजुर्ग का सवाल यहीं खत्म नहीं होता है. वे गूगल को एक और भारी भरकम टास्क भी सौंप देते हैं. दरअसल वे उससे भंडारे के मेन्यू में एक खास डिश मौजूद है या नहीं, ये जानकारी भी देने की मांग कर बैठते हैं. इस बुजुर्ग के सवाल और उसे पूछने के अनूठे अंदाज को देखकर वीडियो देखने वाले की हंसी खुद ब खुद ही छूट जाती है.
पढ़ें-
अब तक 38 लाख लोगों ने देखा वीडियो
अमित अत्री लगातार इंस्टाग्राम पर अनूठी रील्स बनाकर डालते रहते हैं, लेकिन उनके किसी वीडियो को इतना लाइक नहीं किया गया, जितना बाबा जी का गूगल से सवाल पॉपुलर हो गया है. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर अब तक 38 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं, जबकि 1 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. बहुत सारे यूजर ने इस पर अनूठे कमेंट भी किए हैं.
बुजुर्ग का नाम है तिवारी जी
अमित अत्री ने बुजुर्ग के कई अन्य वीडियो भी पोस्ट किए हुए हैं. इन वीडियो में अमित ने उन्हें 'गुलगुल' वाले तिवारी जी कहकर बुलाया है. ऐसे में यह माना जा रहा है कि इन बुजुर्ग का उपनाम तिवारी है. उनकी भाषा से अंदाजा लगाया जा सकता है कि वे पूर्वी उत्तर प्रदेश में किसी जगह के रहने वाले हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर
- Log in to post comments
Viral Video: बाबा की मांग सुनकर गूगल भी चकराया, सुनकर छूट जाएगी आपकी भी हंसी