डीएनए हिंदीः यूपी की योगी सरकार ने मदरसों (UP Madrasa) को लेकर बड़ा फैसला किया है. सरकार ने मदरसों को लेकर कुछ नियमों में बदलाव किया है. सरकार ने ना सिर्फ मदरसों के साप्ताहिक अवकाश (Weekly Holiday) में बदलाव किया है बल्कि ड्रेस को लेकर भी फैसला किया है.
रविवार को होगा साप्ताहिक अवकाश
मदरसों में अभी तक साप्ताहिक अवकाश शुक्रवार को होता था. मदरसा बोर्ड के चेयरमैन इफ्तिखार अहमद जावेद ने बैठक में इसे लेकर बदलाव किया है. अब मदरसों में स्कूलों की तरह रविवार को साप्ताहिक अवकाश होगा. यह आदेश यूपी के अनुदानित और गैर अनुदानित मान्यता प्राप्त सभी मदरसों में लागू होगा.
ये भी पढ़ेंः चीन में कोविड का कहर, जीरो कोविड पॉलिसी और लॉकडाउन से भी क्यों नहीं थमी महामारी? 5 पॉइंट्स में समझिए
मदरसों की भी होगी ड्रेस
सरकार ने एक बड़ा बदलाव मदरसों की यूनिफॉर्म (Uniform for Madrasa) को लेकर किया है. अभी तक मदरसों को लेकर कोई ड्रेस कोड लागू नहीं है. अब राज्य के सभी मदरसों में ड्रेस कोड लागू होगा. इसे जल्द लागू किया जाएगा. बता दें कि मदरसों के साप्ताहिक अवकाश और ड्रेस को लेकर पिछले काफी समय से चर्चा चल रही थी. सरकार ने भी इस और इशारा किया था कि इस पर जल्द फैसला लिया जा सकता है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
उत्तर प्रदेश में मदरसों को लेकर हुआ बड़ा फैसला, योगी सरकार ने बदला ये नियम