डीएनए हिंदी: गलवान के बाद अरुणाचल प्रदेश में भारत और चीन के सैनिकों (India China Clash) के बीच झड़प ने एक बार फिर दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ा दिया है. इसके चलते देश में मोदी सरकार की चीन नीति पर सवाल खड़े होने लगे हैं. इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने दावा किया कि चीन युद्ध की तैयारी कर रहा है जबकि भारत सरकार इस मामले को दबाने की कोशिश कर रही है. राहुल के इन बयानों पर अब असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व (Himanta Biswa Sarma) सरमा भड़क गए हैं. उन्होंने कहा कि अब राहुल गांधी ने सभी सीमाएं पार कर दी हैं. 

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने कहा कि राहुल गांधी का चीन के प्रति प्रेम ने सभी सीमाओं को पार कर दिया है. उन्होंने इस मुद्दे पर राहुल पर आरोप लगाया है कि राहुल गांधी जानबूझकर इस मामले को तूल दे रहे हैं. हिमंत का कहना है कि राहुल चीन के मुद्दे पर दुष्प्रचार फैला रहे हैं. बता दें कि राहुल गांधी ने मोदी को इवेंट मैनेजमेंट करने वाली सरकार बताया था.

'न्यूज चैनल फैला रहे मानसिक प्रदूषण', राघव चड्ढा ने राज्य सभा में उठाया भड़काऊ बहस का मुद्दा

राहुल गांधी करते हैं भारत से नफरत 

राहुल गांधी के चीन के मुद्दे पर दिए गए बयानों पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने कहा, "चीन के लिए अपने प्यार में राहुल गांधी ने सभी सीमाओं को पार कर दिया है. वीडियो साक्ष्य के बावजूद, उनका कहना है कि भारतीय सैनिकों को चीनियों ने पीटा है. कोई भारत और भारतीय सेना से इतनी नफरत कैसे कर सकता है?" हिमंत ने राहुल पर चीन का हितैषी होने का आरोप लगाया है. 

India China Clash: LAC से सटे गांवों में बिखरे मिले दर्जनों एक्टिव बम, जानें क्या है चीन की नई साजिश

क्या बोले थे Rahul Gandhi

आपको बता दें कि राहुल गांधी ने आरोप लगाया था कि चीन ने 2,000 वर्ग किलोमीटर भारतीय क्षेत्र पर कब्जा कर लिया है, 20 भारतीय सैनिकों को मार डाला है और अरुणाचल प्रदेश में हमारे जवानों की पिटाई कर रहा है. राहुल ने कहा था कि मोदी सरकार चीन के खिलाफ कोई नीति नहीं अपना रही है बल्कि मामले को दबाने का प्रयास कर रही है जबकि चीन युद्ध की तैयारी कर रहा है. राहुल के इन बयानों पर बीजेपी राहुल और कांग्रेस दोनों पर हमलावर हो गई है और गांधी परिवार से चीन के संबंधों का सवाल उठा रही है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
India China clash himanta biswa sarma rahul gandhi crossed all limits
Short Title
चीन पर Rahul के सवालों से भड़के हिमंत बिस्वा सरमा, बोले, 'राहुल ने पार की सारी स
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
India China clash himanta biswa sarma rahul gandhi crossed all limits
Date updated
Date published
Home Title

चीन पर कांग्रेस के सवालों से भड़के हिमंत बिस्वा सरमा, बोले, 'राहुल ने पार की सारी सीमाएं'