डीएनए हिंदी: आईपीएल के महाकुंभ के बाद भारतीय टीम आज दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की टी-20 सीरीज (IND vs SA T-20) का पहला मैच दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम पर खेलने उतरी है. कप्तान केएल राहुल चोट के कारण टीम से बाहर है. वहीं टीम की कप्तानी ऋषभ पंत के हाथों में हैं. साउथ अफ्रीका ने टॉस जीत लिया है.
टीम इंडिया के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA T-20) के कप्तान टेम्बा बावुमा ने टॉस जीता है. अफ्रीकी टीम पहले गेंदबाजी कर रही, वहीं टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला है. ऐसे में जाहिर है कि टीम इंडिया इस मैच में एक बड़ा स्कोर खड़ा कर अपनी स्थिति मजबूत करना चाहेगी.
ऋषभ पंत को मिली कप्तानी
गौरतलब है कि इस सीरीज के लिए कप्तानी ऋषभ पंत को सौंपी गई है. पंत से पहले केएल राहुल टीम के कप्तान थे लेकिन वो कल चोटिल होने के बाद बाहर हो गए थे. इसके अलावा स्टार स्पिनर कुलदीप यादव भी सीरीज से ठीक पहले बाहर हो गए.
चाबहार पोर्ट पर जारी रहेगा भारत-ईरान समझौता, दोनों देशों ने जताई सहमति
क्या है प्लेइंग इलेवन
India- ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, आवेश खान.
IND Vs SA T20: KL Rahul और कुलदीप यादव चोटिल होकर बाहर, ऋषभ पंत करेंगे कप्तानी
South Africa- क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रीजा हेंड्रिक्स, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, वेन पार्नेल, ड्वेन प्रिटोरियस, केशव महाराज, तबरेज शम्सी, कैगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments