डीएनए हिंदी: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर दिल्ली स्थित जापान के दूतावास में योग का आयोजन किया गया था. इस मौके पर दूतावास के स्टाफ और अधिकारियों समेत अन्य लोगों ने हिस्सा लिया. दूतावास के बगीचे में आयोजित शिविर में प्राणायाम समेत अन्य योगासन किए गए. सदस्यों ने योग के फायदों के साथ लाइफस्टाइल में यह कैसे उपयोगी हो सकता है, इस पर भी चर्चा की गई.
जापान में तेजी से लोकप्रिय हो रहा है योग
दूतावास में आयोजित कार्यक्रम में बताया गया कि पिछले कुछ सालों में योग जापान में काफी लोकप्रिय हो गया है. व्यस्त दिनचर्या के बीच लोगों को योग से मानसिक शांति और ऊर्जा मिलती है. साथ ही, लोगों को सेहतमंद रहने हेल्दी लाइफस्टाइल अपनाने में भी योग से मदद मिलती है.
यह कार्यक्रम जापान और भारत के बीच सांस्कृतिक संबंधों को बढ़ावा देने वाले कार्यक्रम के तहत आयोजित किया गया था. दोनों देशों के सांस्कृतिक संबंधों को बढ़ावा देने वाले कार्यक्रम की 70वें वर्ष के मौके पर खास तौर पर आयोजन किया गया था.
यह भी पढ़ें: International Yoga Day 2022: जर्मनी, फ्रांस, इटली... कहां कैसे मना योग दिवस, देखें Photos
PM Modi से मिला था जापानी योग विशेषज्ञों का दल
भारत में जापान के अंतरिम मामलों के प्रमुख कुनिहुको कावाजु (Kunihiko KAWAZU) ने कहा, 'भारत और जापान के मजबूत सांस्कृतिक संबंधों का एक पक्ष योग भी है.' उन्होंने बताया कि कुछ समय पहले पीएम मोदी ने खास तौर पर जापान में योग सिखाने वाले और योग एक्सपर्ट के दलों से मुलाकात की थी. पीएम ने जापान यात्रा के दौरान उनसे मुलाकात की थी.
जॉइंट सेक्रेटरी ऑफ योग एंड नैचुरोपैथी कविता गर्ग ने इस मौके पर खास तौर जापानी दूतावास का शुक्रिया अदा किया.
यह भी पढ़ें: International Yoga Day 2022: दिल्ली के इस ग्राउंड में हजारों लोगों ने एक साथ बोला 'ओम'
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Yoga Day 2022: जापान के दूतावास में योग दिवस, बताए गए योग के फायदे