डीएनए हिंदी: पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो (Bilawal Bhutto) संयुक्त राष्ट्र के एक कार्यक्रम में एस जयशंकर (S Jaishankar) की बात पर बौखला गए. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करते उनकी तुलना आतंकी ओसामा बिन लादेन (Osama Bin Laden) से कर डाली. इसे लेकर अब भारत ने भुट्टो को आड़े हाथों लिया है. भारत ने कहा है कि भुट्टो का यह कमेंट बेहद निचले स्तर का है. यहां तक कि यह पाकिस्तान की तरफ से दिखाए जाने वाले निचले स्तर से भी ज्यादा खराब है. साथ ही भारत ने फिर से दोहराया है कि पाकिस्तान को अपने यहां पलने वाला आतंकवाद छोड़ना ही होगा. 

भारत की तरफ से विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बिलावल भुट्टों की टिप्पणी पर कहा, "ये टिप्पणियां पाकिस्तान के लिए भी एक नया निचला स्तर हैं. पाकिस्तान के विदेश मंत्री स्पष्ट रूप से 1971 में इस दिन को भूल गए हैं, जो पाकिस्तानी हुक्मरानों की तरफ से जातीय बंगालियों और हिंदुओं के खिलाफ  किए गए नरसंहार का साफ नतीजा था. अरिंदम बागची ने कहा, "दुर्भाग्य से ऐसा लगता है कि पाकिस्तान ने अपने अल्पसंख्यकों के साथ व्यवहार में बहुत ज्यादा बदलाव नहीं किया है. इसमें निश्चित रूप से भारत पर आरोप लगाने का पाकिस्तान को कोई भी अधिकार नहीं है."

VIJAY DIWAS: 1971 का वो युद्ध जिसमें पाकिस्तान के नापाक मंसूबों को भारत ने किया था ढेर

आतंकवाद खत्म करे पाकिस्तान

बागची ने एक बार फिर पाकिस्तान की सबसे कमजोर नब्ज यानी आतंकवाद को जोर से दबा दिया है. उन्होंने कहा, "जैसा कि हाल के सम्मेलनों और कार्यक्रमों से जाहिर हो रहा है, वैश्विक एजेंडे में आतंकवाद का मुकाबला शीर्ष पर बना हुआ है. आतंकवादियों और आतंकी संगठनों को प्रायोजित करने, शरण देने और सक्रिय रूप से उनकी फंडिंग करने में पाकिस्तान की निर्विवाद भूमिका सवालों के घेरे में है." उन्होंने कहा, "पाकिस्तान के विदेश मंत्री का असभ्य बयान आतंकवादियों का इस्तेमाल करने में पाकिस्तान की बढ़ती अक्षमता की वजह से है."

पाकिस्तान करता है निचले स्तर का काम

भारतीय विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा कि हम चाहते थे कि पाक विदेश मंत्री ने UNSC में मुंबई की एक नर्स अंजलि कुलथे की बात को गंभीरतापूर्वक सुना होता, जिसने पाक आतंकवादी अजमल कसाब की गोलियों से 20 गर्भवती महिलाओं की जान बचाई थी. भारत ने कहा कि पाकिस्तान के मंत्री स्पष्ट रूप से पाक की भूमिका को स्वच्छ बताना चाहते हैं, जो कि असलियत में बेहद ही निचले स्तर की है.

'हम फिर से  9/11 या 26/11 नहीं होने देंगे', UNSC में बोले एस जयशंकर, पाकिस्तान पर वार

बता दें कि विदेश मंत्री एस जयशंकर ने संयुक्त राष्ट्र में बयान देते हुए कहा था कि वे अब हम सभी 9/11, या 26/11 नहीं होने देंगे. उन्होंने इस दौरान इशारों में ही पाकिस्तान को आतंकी का पालक देश बताया था जिसके चलते बिलावल भुट्टो बौखला गए थे. इसके चलते ही उन्होंने पीएम मोदी पर विवादित बयान दिया था. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्वि.टर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Bilawal Bhutto trolled by India over abusive comment pm modi 1971 india pakistan war
Short Title
PM Modi पर बिलावल भुट्टों के बयान को भारत ने बताया असभ्य, याद दिलाई 1971 की करार
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Bilawal Bhutto trolled by India over abusive comment pm modi 1971 india pakistan war
Date updated
Date published
Home Title

Bilawal Bhutto के पीएम मोदी वाले बयान पर भारत का पलटवार, 'ये पाकिस्तान से भी निचले स्तर का है'