डीएनए हिंदी: इस साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट (Cricket Australia) ने अपने दो दिग्गज खिलाड़ियों को खो दिया. जिसके बाद क्रिकेट जगत को इसका गहरा सदमा लगा था. दोनों खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया के लिए कई यादगार पारियां खेली हैं और 2003 वर्ल्ड कप में टीम को विश्व चैंपियन (ICC Cricket World Cup Champion) बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. एंड्रयू साइमंड्स (Andrew Symonds) 14 मई 2022 को अंतिम सांस ली थी तो 4 मार्च 2022 को शेन वॉर्न (Shane Warne) का हार्टअटैक की वजह से निधन हो गया था.
Big Bash League 2022-23: हेल्स, ग्रीन और राइली रूसो के रहते सिर्फ 15 रन पर ढेर हो गई Sydney thunder
13 दिसंबर से बिग बैश लीग (Big Bass League 2022-23) के सीजन की शुरुआत हुई. ये ऑस्ट्रेलियन टी20 लीग का 12वां संस्करण है. बीग बैश लीग का प्रसारण फॉक्स क्रिकेट कर रहा है. टूर्नामेंट के शुरुआत से पहले एडम गिलक्रिस्ट (Adam Gilchrist) के साथ मिलकर फॉक्स क्रिकेट ने ऑस्ट्रेलिया के दोनों दिग्गजों को याद किया. शेन वॉर्न (Shane Warne) और एंड्रयू साइमंड्स (Andrew Symonds) भी बिग बैश लीग में धमाल मचा चुके थे.
दोनों दिग्गज बिग बैश लीग में खेलने के साथ इस टूर्नामेंट में कमेंटेटर्स की भूमिका भी निभाते थे. इन दोनों दिग्गजों को याद करते हुए एडम गिलक्रिस्ट आपने आंसू नहीं रोक पाए और कैमरे के सामने रो पड़े. एडम गिलक्रिस्ट ने कहा, 'हम बिग बैश को बहुत पसंद करते हैं और यह हमारा फेवरेट टूर्नामेंट है. साथ ही इस टूर्नामेंट में वॉर्न और सायमंड्स भी होते थे. वे हमारे नेशनल आइकॉन थे, वे हमारे भी आइकॉन थे और हम सबके चाहिते भी थे.'
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
ऑस्ट्रेलिया ने एक साल में दो दिग्गजों को खोया, याद में फूट फूट कर रोए गिलक्रिस्ट, देखें वीडियो