डीएनए हिंदी: गणेश चतुर्थी के अवसर पर बेंगलुरु महानगर पालिका ने मीट बेचने और कसाईखानों पर रोक लगाई है. 31 अगस्त को बेंगलुरु शहर में सभी मीट की दुकाने बंद रहेगी. इस आदेश के बाद हैदराबाद के सांसद और AIMIM के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कड़ी आपती जताई है. ओवैसी ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा यह मुसलमानों को दबाने की कोशिश है.
31 अगस्त को बंद रहेगी शहर में मीट की दुकानें
बेंगलुरु महानगर पालिका ने यह नोटिस कन्नड़ भाषा में जारी की है. नोटिस में लिखा गया है कि 31 अगस्त को गणेश चतुर्थी के उपलक्ष्य में बुधवार को शहर के सभी मीट की दुकानें और कसाईखाने बंद रहेंगे. बेंगलुरु महानगर पालिका के अंतर्गत आने वाले सभी क्षेत्रों में मीट बेचने, मीट की दुकानो का स्टॉल लगाने और कसाईखानों पर प्रतिबंध रहेगा.
यह भी पढ़े- Aam Aadmi Party ने उपराज्यपाल पर ही लगाया 1,400 करोड़ के घोटाले का आरोप, रात भर चलेगा धरना
ओवैसी ने जताई कड़ी आपत्ति
बेंगलुरु महानगर पालिका के इस आदेश के बाद हैदराबाद के सांसद और AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा कि यह देश के मुसलमानों के साथ अन्याय उन्हें दबाने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि ऐसे आदेशों के जरिए देश के मुसलमानों को निशाना बनाया जा रहा है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
गणेश चतुर्थी पर बेंगलुरु में मीट बिक्री बंद, ओवैसी ने कहा मुसलमानों को दबाने की कोशिश