डीएनए हिंदी: आज के समय में स्किन का ख्याल रखना बेहद मुश्किल हो गया है लेकिन अपने मूड को अच्छा करके अच्छी त्वचा पाई जा सकती है. खराब मूड के कारण हमारे शरीर में केमिकल बनते हैं जो स्किन को हील करने से रोकते हैं.

ये केमिकल ब्लड फ्लो और स्कीन सेल्स को भी प्रभावित करते हैं. इससे कॉलेजन के प्रोडक्‍शन भी डिस्‍टर्ब होता है. यही कारण है कि मूड खराब होने से हमारी स्किन को काफी नुकसान पहुंचता है और चेहरे पर अर्ली एजिंग के लक्षण नजर आने लगते हैं.

ये भी पढ़ें: Summer Tips: शरीर में पानी की नहीं होनी चाहिए कमी, ये 5 तरीके साबित होंगे बेहद फायदेमंद

मूड करता है स्किन को इफेक्‍ट

जीकेडर्म के अनुसार, जब भी हम गुस्‍से या डिप्रेशन में होते हैं इससे हमारे शरीर में कई तरह के कैमिकल्‍स बनते हैं. ये केमिकल्स स्किन सेल्स और कॉलेजन के प्रोडक्शन को प्रभावित करते हैं जिससे त्वचा पर नकारात्मक प्रभाव पड़ते हैं. अच्छी स्किन के लिए अच्छा मूड बहुत जरूरी है.

खुश हो कर जिएं हर एक पल

खुद को और अपनी स्किन को अच्छा रखने के लिए सबसे बेहतर है कि आप हमेशा हंसते रहें. आजकल लोग छोटी-छोटी बातों पर दूनियाभर की टेंशन ले लेते हैं और इससे त्वचा पर निगेटिव इफेक्ट पड़ते हैं. ऐसे में आपको तनाव लेने के बजाय ऐसे कार्य करने चाहिए जिससे आपको खुशी मिले. हर एक पल को खुश होकर जीने का प्रयास करना चाहिए.

टेंशन लेने का असर

कई शोधों में पाया गया है कि टेंशन से शरीर और चेहरे दोनों पर बुरा प्रभाव पड़ता है. आपको बता दें कि तनाव कोर्टिसोल हार्मोन्स की वजह से बढ़ता है जिससे नई कोशिका बनने में बाधा आने लगती है.

गुस्से का पड़ता है खराब असर

गुस्सा करने से इंसान की सेहत खराब होती है जिससे चेहरे की मांसपेशियां प्रभावित होती है. स्किन पर रिंकल्‍स आने का एक मुख्य कारण गुस्सा है. गुस्सा करने से कोलेजन बनने में भी दिक्कत होती है. 

डिप्रेशन का असर

डिप्रेशन के दौरान हम बहुत ज्यादा उदास होते हैं और इस तनाव के कारण हमारे चहरे पर बुरे प्रभाव पड़ते हैं. तनाव के कारण हमारे चहरे पर झुर्रियां भी आ जाती हैं. इतना ही नहीं डिप्रेशन के कारण आंखों में सूजन भी आ जाती है साथ ही चेहरा भी बेरंग नजर आने लगता है. 

ये भी पढ़ें: नींद नहीं आने पर फोन चलाना पड़ सकता है भारी, व्यापक हो रही है 'Doomscrolling'

खुश रहने के उपाय 

- ऐसे लोगों या काम से बचे जिसे करने पर आपको गुस्सा आए. 
- पॉजिटिव लोगों के आसपास रहें.
-रोज योग करें.
-लोगों की बातों से प्रभावित ना हों. 

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें. 


 

Url Title
your mood can harm your skin know reasons of early aging
Short Title
खराब मूड और खुलकर ना हंसने से होती है अर्ली एजिंग
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Photo Credit: Zee Media
Date updated
Date published