डीएनए हिंदी: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व टेस्ट कप्तान टिम पेन ने क्रिकेट से अनिश्चितकालीन छुट्टी ली है. एशेज की शुरुआत से 12 दिन पहले चौंकाने वाला ऐलान कर पेन ने कई सवाल खड़े कर दिए.
एक हफ्ते पहले सेक्सटिंग कांड सार्वजनिक होने के बाद पेन के प्रबंधक जेम्स हेंडरसन ने कहा कि वह क्रिकेटर और उनकी पत्नी बोनी की भलाई के लिए चिंतित हैं.
पेन इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच से पूर्व घरेलू किकेट के तहत तस्मानिया के लिए एक मैच खेलने वाले थे लेकिन ब्रेक का फैसला लेने के बाद वह अब नहीं खेल पाएंगे. पेन ने ये फैसला मानसिक स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर लिया है. घोषणा के कुछ ही घंटों बाद, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने पैट कमिंस को कप्तान के रूप में पेन की जगह देने का ऐलान किया. स्टीव स्मिथ उनके डिप्टी होंगे.
पेन ने पिछले हफ्ते कप्तान के रूप में पद छोड़ दिया था. हालांकि आगे उन्होंने खेलते रहने की इच्छा जताई थी. पहले दो एशेज टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की 15 खिलाड़ियों की टीम में वह एकमात्र विकेटकीपर थे. उन्हें स्पिनर नाथन लियोन ने "दुनिया का सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर" करार दिया है.
आगे क्या हो सकता है?
माना जा रहा है कि पेन टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. उन्होंने 2010 में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था. जनवरी 2021 में पेन ने भारत के खिलाफ आखिरी टेस्ट खेला. 35 मैचों की 57 ईनिंग्स में वह 1534 रन बना चुके हैं.
पेन ने पिछले हफ्ते कहा था कि उन्होंने इस साल समर में एक सफल एशेज श्रृंखला के बाद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की योजना बनाई थी, लेकिन इस पर कोई ठोस फैसला नहीं लिया गया है.
कहा जा रहा था कि वह इंग्लैंड के खिलाफ बतौर विकेटकीपर टीम का हिस्सा होंगे. कई खिलाड़ियों ने भी पेन का समर्थन किया था कि उन्हें एशेज में खेलना चाहिए.
टीम के चयनकर्ताओं के लिए चिंता यह है कि दो सप्ताह से कम समय में गाबा में पहले एशेज टेस्ट के लिए विकेटकीपर कौन होगा? एलेक्स केरी और जोश इंगलिस, पेन की जगह लेने के लिए प्रमुख दावेदार हैं. इस जोड़ी को ऑस्ट्रेलिया ए टीम में नामित किया गया है जो इस सप्ताह के अंत में ब्रिस्बेन में इकट्ठा होगी. दोनों के पास अब अगले हफ्ते ऑस्ट्रेलिया के इंट्रा-स्क्वाड अभ्यास मैच में विकेटकीपिंग करने का मौका होगा.
- Log in to post comments