बाईं आंख फड़कना शुभ होता है या कुछ लोग कहते हैं कि बाईं आंख फड़कना अशुभ का संकेत है. आंखों के फड़कने से जुड़े धार्मिक मान्यताओं और संकेतों से अलग इनके पीछे एक विज्ञान है. आंखों के फड़कने की कई वजहें हो सकती हैं जैसे कि मांसपेशियों में खिंचाव या फिर बहुत अधिक तनाव में रहना. जानें किन वजहों से फड़कती हैं आंखें.
Slide Photos
Image
Caption
अगर आपकी आंखें बार-बार फड़कती हैं तो हो सकता है कि आपकी आंखों की मांसपेशियों में कुछ समस्या हो. अगर आंखें बहुत ज्यादा फड़क रही हैं तो एक बार अपनी आंखों की जांच जरूर करवा लें. हो सकता है कि आपके चश्मे के नंबर में कुछ बदलाव हुआ हो या होने वाला हो.
Image
Caption
अगर आप किसी बात को लेकर बेहद तनाव में हैं और लगातार उसके बारे में सोचते हैं तो हो सकता है कि इस वजह से आपकी आंखें फड़क रही हों. तनाव की वजह से अक्सर ऐसा होता है कि आपकी नींद बार-बार टूटती हो.
Image
Caption
किसी दिन अगर रात भर आप ठीक से सोए नहीं हों या लंबे समय तक जगकर कोई किताब पढ़ी हो या फिल्म देखी हो तो इस वजह से भी आंखें फड़क सकती है. कंप्यूटर या लैपटॉप पर बहुत ज्यादा काम करने की वजह से भी ऐसा हो सकता है.
Image
Caption
आंखों में सूखापन भी एक वजह है जिसके कारण आपकी आंखें लगातार फड़क सकती हैं. आंखों में एलर्जी या बहुत पानी आने की वजह से भी यह समस्या हो सकती है.
Image
Caption
मैग्नीशियम की कमी की वजह से भी आंखें फड़क सकती हैं. इसके अलावा, बहुत अधिक चाय-कॉफी पीने या शराब नशीले पदार्धों के सेवन की वजह से भी ऐसा हो सकता है.