डीएनए हिंदी: अपने दिल की बातों(feelings) को खुलकर किसी से कहना भी एक कला है, किन्तु कई लोग इससे अछूते रह जाते हैं. ऐसे समय में आप डायरी लिखने की कला को अपनी आदत बना सकते हैं. वह बात जो दर्द के समान आपके दिल में बैठी है उसको कलम की मदद से एक कोरे पन्ने पर लिख सकते हैं. यह मानना भी है कि दिल की बातों को पन्नों पर लिखने से मन का दुख किसी स्तर तक कम हो जाता है. शायद इसलिए लोग बातों से अधिक अपने कलम पर विश्वास करते हैं. डायरी लिखने की आदत (Diary Writing Habit) को सकारात्मक माना जाता है. आपके साथ दिनभर क्या-क्या घटित हुआ उसे अपनी निजी डायरी(Personal Diary) में बेझिझक लिखना चाहिए और ऐसा सबको करना चाहिए.  इससे आप अपनी दिनचर्या में कई बड़े और सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं.आपने दिन भर में क्या पाया और क्या खोया है, इसका आपके पास पल-पल का हिसाब रहेगा. इससे आप अपने भविष्य को भी अधिक सुदृढ़ कर सकते हैं. इसलिए आइए आज आपको बताते हैं कि डायरी लिखने के फायदे क्या-क्या होते हैं. 

यह भी पढ़ें: Pandit Ravi Shankar : वह महान संगीतज्ञ जिसके बनाए Orchestra से आज भी चलते हैं हज़ारों घर

फ़ोकस करने में मदद मिलेगी

हम लोग हर दिन किसी न किसी वादे(Promise to Yourself) को अपने जीवन में सम्मिलित करते हैं, किन्तु न जाने कितने इसे पूरा कर पाते हैं. इसकी सबसे बड़ी वजह है चीजों को भूल जाने की आदत. यही कारण है कि हम उन वादों पर केंद्रित नहीं रह पाते हैं. यही कारण है कि कई जरूरी चीजें हमारे ध्यान से उतर जाती हैं. वहीं आप अपनी डायरी में वादे को लिखते हैं तो आपका लक्ष्य(Life Goal) हर समय आपके साथ चलेगा और आप अपने वादों पर काम करने के लिए प्रेरित करता रहेगा.

अकेलापन नहीं करेगा आपको परेशान

आज की व्यस्त जिंदगी में लोगों के पास खुद के लिए समय नहीं है. ऐसे में अगर आप अकेले भी हैं और अपनी दिल की बातों को किसी के साथ साझा करना चाहते हैं तो उस समय आपकी डायरी आपका साथ देगी. नियमित डायरी लिखने से आपका अकेलापन काफी हद तक गायब हो सकता है और आपसे बात करने के लिए आपके साथ आपके विचार होंगे.

यह भी पढ़ें: Fashion World : 150 सालों से अधिक पुराना है रैम्प वॉक का इतिहास

भाषा पर बनेगी अच्छी पकड़

गैजेट्स की इस दुनिया में हम कलम से अधिक कीबोर्ड को अपना साथी बना चुके हैं और इससे केवल नुकसान हमारी भाषा को हो रहा है. ऐसे में डायरी लिखने से आपकी भाषा पर पकड़ तो प्रभावी रूप से बनेगी, साथ ही आपकी लिखने की आदत भी आपका साथ नहीं छोड़ेगी.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें

Url Title
benefits of Diary Writing habit Many positive changes will come in life
Short Title
क्या हैं Diary Writing के फायदे
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
benefits of Diary Writing habit Many positive changes will come in life
Caption

सांकेतिक चित्र

Date updated
Date published