Video: उत्तर भारत के राज्यों में अब Snowfall के लिए strong Western Disturbance का इंतज़ार है. नवंबर महीने में इस इंतज़ार के खत्म होने की संभावना फिलहाल नहीं है. जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) और उत्तराखंड (Uttarakhand) में अगले कुछ दिनों के दौरान बारिश और बर्फबारी (No chance of snowfall and rain over hills) नहीं होगी. पंजाब में कल कुछ बादल आएंगे लेकिन बारिश नहीं होगी. हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में भी मौसम साफ और शुष्क ही बना रहेगा. Low pressure के चलते दक्षिण भारत के राज्यों में बारिश हो रही है. चेन्नई, नेल्लोर और तिरुपति सहित आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और कर्नाटक के शहरों पर मध्यम से तेज वर्षा की उम्मीद है. मध्य भारत में महाराष्ट्र से गुजरात तक moisture बढ़ जाएगा. हो सकता है बादल भी पहुंचे लेकिन बारिश की उम्मीद सिर्फ सिंधुदुर्ग और सातारा में है। | Weather Report
