डीएनए हिंदी: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के शाजापुर जिले से गुरुवार को दिल देहला देने वाली खबर सामने आई. यहां पैसे की लेनदेन को लेकर दो युवकों में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि एक युवक ने दूसरे युवक की धारदार हथियार से गला काट कर दी. हद तो तब हो गई जब खून से लथपथ युवक तडड़पता रहा और मदद की भीख मांगता रहा, लेकिन कोई भी शख्स उसकी मदद के लिए आगे नहीं आया. बल्कि तड़पते हुए युवक की वीडियो बनाते रहे.
मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक और आरोपित अलग-अलग समुदाय के हैं. ऐसे में जिले में मामला गंभीर हो गया है. सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से इलाके में भारी तादाद में पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें- घर के नौकर को गिफ्ट में मिली लाखों की लग्जरी कार, वायरल वीडियो में देखें कैसे हुआ ऐसा
2,500 रुपये को लेकर हत्या
पुलिस पदाधिकारी भविष्य भास्कर ने बताया कि घटना खड़ावड़ गांव की है, जो इंदौर से 135 किलोमीटर दूर है. पुलिस का कहना है कि विवाद मृतक संजय मालवीय द्वारा आरोपी को दिए गए 2,500 रुपये के ब्याज को लेकर था. उन्होंने कहा कि आरोपी नाबालिग है. उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें- 3 महीने और वन रैंक वन पेंशन का नहीं मिलेगा बकाया, मोहलत के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंची केंद्र सरकार
भास्कर ने कहा कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. प्रशासन ने हत्या के आरोपी नाबालिग के घर को तुड़वा दिया है. इधर, युवक की हत्या के मामले को लेकर गांव के लोगों में आक्रोश है. वह आरोपी को कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं. साथ ही यह मामला सांप्रदायिक रंग भी लेता जा रहा है. फिलहाल इलाके में पुलिस की भारी तैनाती कर दी गई है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
MP: एक घंटे तक बहता रहा 22 साल के लड़के का खून, वीडियो बनाकर लोगों ने बनाया तमाशा