डीएनए हिंदीः क्या उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) का नाम बदलने वाला है? सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के एक ट्वीट के बाद इसकी चर्चा तेज हो गई है. सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी प्रदेश के मंत्रियों के साथ संवाद के लिए लखनऊ पहुंचे थे. उनके स्वागत में सीएम योगी ने एक ट्वीट किया. इसी ट्वीट के बाद चर्चा तेज हो गई है.
सीएम योगी ने किया था ट्वीट
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने पीएम नरेंद्र मोदी के लखनऊ पहुंचने पर उनके स्वागत में एक ट्वीट किया. पीएम मोदी के साथ
अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए सीएम योगी ने ट्वीट किया 'शेषावतार भगवान श्री लक्ष्मण जी की पावन नगरी लखनऊ में आपका हार्दिक स्वागत व अभिनंदन...'
शेषावतार भगवान श्री लक्ष्मण जी की पावन नगरी लखनऊ में आपका हार्दिक स्वागत व अभिनंदन... pic.twitter.com/zpEmxzS3OE
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) May 16, 2022
क्या लक्ष्मण के नाम पर होगा लखनऊ का नाम?
ट्वीट में सीएम योगी ने सीधे तौर पर लखनऊ का नाम बदलने को लेकर कुछ नहीं कहा लेकिन लखनऊ को लेकर 'लक्ष्मण जी की पावन नगरी' इस्तेमाल किए जाने पर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है. सीएम योगी के इस ट्वीट के बाद लोग चर्चा करने लगे हैं कि लखनऊ का नाम बदलकर लक्ष्मणपुरी किया जा सकता है. सोशल मीडिया पर इसकी चर्चा तेज हो गई है. लोग लखनऊ के अलग-अलग नाम भी सुझा रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः Gyanvapi Masjid: वाराणसी कोर्ट में पेश होगी ज्ञानवापी की सर्वे रिपोर्ट, सुप्रीम कोर्ट में भी सुनवाई आज
कई जिलों के बदले गए हैं नाम
योगी सरकार में कई जिलों के नाम बदले जा चुके हैं. योगी सरकार के पिछले कार्यकाल में इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज और फैजाबाद का नाम बदलकर अयोध्या किया जा चुका है. योगी सरकार में मुगलसराय स्टेशन का नाम बदलकर पंडित दीनदयाल रेलवे स्टेशन कर चुकी है.
ये भी पढ़ेंः कांग्रेस को कह दिया 'गुड बाय', क्या बीजेपी में शामिल हो जाएंगे सुनील जाखड़?
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
क्या लखनऊ का नाम हो जाएगा लक्ष्मणपुरी? CM योगी के इस ट्वीट से अटकलें तेज