डीएनए हिंदीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) जल्द ही वाराणसी को एक बड़ी सौगात देने जा रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी (Varanasi) में खिलाड़ियों के लिए आधुनिक सुविधाओं से लैस अंतरराष्ट्रीय स्तर के इंडोर स्पोर्ट्स स्टेडियम का निर्माण कार्य शुरू होने जा रहा है. जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी (PM Modi) जल्द ही इस अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम (International Stadium) की आधारशिला रख सकते हैं. वाराणसी स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने 87 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले सम्पूर्णानन्द स्पोर्ट्स स्टेडियम (Sampurnanand Sports Stadiam) को हाईटेक बनाने की योजना भी तैयार कर ली है.

अंतरराष्ट्रीय स्तर के इस स्टेडियम के बनने से सूबे और देशभर के खिलाड़ियों को काफी मदद मिलेगी. इस स्टेडियम को मल्टीलेवल इंडोर स्पोर्ट्स स्टेडियम के रूप में विकसित किया जाएगा जहां खेल प्रेमी भविष्य में अंतरराष्ट्रीय स्तर के मैच देखने के साथ खेल भी सकेंगे. सम्पूर्णानन्द स्पोर्ट्स स्टेडियम (Sampurnanand Sports Stadiam) में 20 से अधिक खेलों के लिए इंडोर गेम्स कोर्ट भी बनाए जाएंगे.

यह भी पढ़ेः UP: 10 लाख से ज्यादा ग्रामीण परिवारों को मिलेगा घर का मालिकाना हक, सीएम योगी सौंपेंगे घरौनी

अंतरराष्ट्रीय मानकों पर बनेगा स्टेडियम

वाराणसी स्मार्ट सिटी लिमिटेड (Varanasi Smart City Ltd.) के मुख्य महाप्रबंधक डी वासुदेवन ने बनने वाले सम्पूर्णानन्द स्पोर्ट्स स्टेडियम (Sampurnanand Sports Stadiam) के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस स्पोर्ट्स स्टेडियम को पैरा स्पोर्ट्स के मानकों को ध्यान में रखकर बनाया जाएगा. उन्होंने आगे कहा कि स्टेडियम के विकास का कार्य कई चरणों में होगा. निर्माण कार्य पूरा होने के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर के खेल भी यहां हो सकेंगे. जानकारी के मुताबिक इस स्टेडियम में ग्राउंड फ्लोर के अलावा दो फ्लोर का मुख्य भवन होगा.

यह भी पढ़ेः President Election 2022: NDA प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू को मिली Z+ सिक्योरिटी

ये खेल और सुविधाएं होंगी उपलब्ध

वाराणसी में प्रस्तावित सम्पूर्णानन्द स्पोर्ट्स स्टेडियम (Sampurnanand Sports Stadiam) में बास्केटबॉल, वालीवॉल, हैंडबॉल, टेबल टेनिस, बैडमिंटन, वेटलिफ्टिंग, कॉम्बैट स्पोर्ट्स के अलावा स्विमिंग पूल, जिम, स्पा, योगा सेंटर जैसी अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं भी इस मल्टीलेवल स्पोर्ट्स स्टेडियम में खिलाड़ियों के लिए उपलब्ध होंगी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Varanasi: A big gift of PM Modi's Kashi International Stadium, may soon lay the foundation of the stadium
Short Title
पीएम मोदी की काशी को अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम की बड़ी सौगात
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Image Credit - Zee News
Caption

सांकेतिक तस्वीर

Date updated
Date published
Home Title

Varanasi: पीएम मोदी की काशी को अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम की बड़ी सौगात, जल्द रख सकते हैं नींव