डीएनए हिंदी: गुजरात में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा चढ़ा हुआ है. जनता को लुभाने के लिए पार्टियां अलग-अलग हथकंडें अपना रही हैं. कोई पुरानी पेंशन योजना बहाल करने का वादा कर रहा है तो कोई किसानों को मुआवजा देने का बात कह रहा है. इस बीच सत्ताधारी बीजेपी ने राज्य की जनता को बड़ा दिवाली गिफ्ट दिया है. गुजरात के गृहमंत्री हर्ष संघवी ने ऐलान किया कि 27 अक्टूबर तक राज्य में ट्रैफिक पुलिस नागरिकों से कोई जुर्माना नहीं वसूलेगी. 

गृहमंत्री हर्ष संघवी ने कहा कि आज यानी 21 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक ट्रैफिक पुलिस किसी भी व्यक्ति का यातायात चालान नहीं काटेगी. उन्होंने कहा कि इसका मतलब यह नहीं है कि जनता को यातायात नियमों का पालन नहीं करना चाहिए. उन्हें नियमों का पालन करना होगा. लेकिन गलती से यातायात नियमों का उल्लंघन हो जाए तो पुलिस उनका चालान नहीं काटेगी.

आप का OPS बहाल करने का वादा
उधर, आम आदमी पार्टी (AAP) ने साल के अंत तक होने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने पर राज्य के सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना (OPS) बहाल करने के अपने चुनावी वादे को शुक्रवार को दोहराया. दिन में पहले पंजाब में आप सरकार की ओपीएस बहाल करने की घोषणा का जिक्र करते हुए गुजरात आप अध्यक्ष गोपाल इटालिया ने कहा कि गुजरात में यदि आप सत्ता में आई तो पार्टी यहां भी ऐसा ही करेगी.

ये भी पढ़ें- कोरोना के सब-वैरिएंट XBB ने क्यों बढ़ाई टेंशन? WHO ने बताए इसके गंभीर लक्षण

इटालिया ने एक बयान में कहा, ‘पंजाब में पुरानी पेंशन योजना को बहाल करना आप का ऐतिहासिक फैसला है. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के फैसले से हजारों कर्मचारियों को फायदा होगा. आप सत्ता में आने के बाद गुजरात में भी पुरानी पेंशन योजना शुरू करेगी.’ उन्होंने और आप के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव इसुदान गढवी ने गुजरात में सरकारी कर्मचारियों से आगामी विधानसभा चुनावों में पार्टी को वोट देने की अपील की और दावा किया कि आप के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल अपने वादों को पूरा करने के लिए जाने जाते हैं. केजरीवाल ने राज्य में प्रचार के लिए अपने दौरे के दौरान सरकारी कर्मचारियों के लाभ के लिए ओपीएस को बहाल करने का वादा किया है.

ये भी पढ़ें- IND vs PAK: मेलबर्न की पिच पर किसका पलड़ा होगा भारी, जानें क्या कहते हैं आंकड़े

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Traffic police in Gujarat will not deduct challan from October 21 to 27 Gujarat government announcement
Short Title
गुजरात सरकार का दिवाली गिफ्ट! 27 अक्टूबर तक पुलिस नहीं काटेगी चालान
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
तमिलनाडु सरकार ने ट्रैफिक नियमों में बदलाव किया है.
Caption

तमिलनाडु सरकार ने ट्रैफिक नियमों में बदलाव किया है.

Date updated
Date published
Home Title

गुजरात सरकार का दिवाली गिफ्ट! 27 अक्टूबर तक पुलिस नहीं काटेगी चालान