डीएनए हिंदीः काशीविश्वनाथ (Kashi Vishwanath) और ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanvapi Masjid) के बाद  ताज महल (Taj Mahal) का मामला गर्माता जा रहा है. ताजमहल के 22 रहस्यमयी दरवाजों को खोलने की मांग को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट में एक याचिका दाखिल की गई है. याचिका में मांग की गई है कि इन बंद कमरों की वीडियोग्राफी कराई जाए. एक कमेटी बनाकर कमरों में देवी-देवताओं से जुड़े साक्ष्य तलाशे जाएं. ताजमहल के बंद कमरों में मंदिर के सबूत का दावा किया गया है.

किसने दाखिल की है याचिका?
यह याचिका डॉक्टर रजनीश सिंह ने अपने वकीलों राम प्रकाश शुक्ला और रुद्र विक्रम सिंह के माध्यम से दायर की है. इस याचिका में कहा गया है कि 1951 और 1958 में बने कानून संविधान के प्रावधानों के विरूद्ध हैं. ऐसे में इन्हें खत्म किया जाना चाहिए. दरअसल इसी कानूनों के जरिएताजमहल, फतेहपुर सीकरी और आगरा किले को ऐतिहासिक इमारत घोषित किया गया था. इस याचिका में ताजमहल के बंद दरवाजों के भीतर भगवान शिव का मंदिर होने का दावा किया जा रहा है.  

ये भी पढ़ेंः Taj Mahal Controversy: क्या है ताजमहल के 22 कमरों का राज? सीढ़ियों के नीचे शिवमंदिर की क्या है सच्चाई

1934 में खुले थे ताजमहल के कमरे
ताजमहल के जिन 22 कमरों को लेकर याचिका दाखिल की गई है वह दशकों से बंद हैं. इस मामले में इतिहासविदों का कहना है कि ताजमहल में मुख्य मकबरे और चमेली फर्श के नीचे 22 कमरे बने हैं, जिन्हें बंद कर दिया गया है. उनका कहना है कि यह कमरे मुगल काल से बंद हैं. आखिरी बार इन कमरों को 1934 में खोला गया था. तब यहां केवल निरीक्षण किया गया था. उसके बाद से ये बंद हैं. ताजमहल में चमेली फर्श पर यमुना किनारे की ओर जाने के लिए दो जगह सीढ़ियां बनी है. इन सीढ़ियों को ऊपर लोहे का जाल लगाकर बंद कर दिया गया है. बताया जाता है कि 40 से 45 साल पहले तक यहां जाने का रास्ता था लेकिन बाद में इन्हें बंद कर दिया गया.   

ये भी पढ़ेंः E-Census: 18 का होते ही खुद बन जाएगा वोटर आईडी कार्ड, जानें और क्या-क्या होंगे फायदे 

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Url Title
taj mahal controversy allahabad hc to hear petition today seeking to open 22 closed doors
Short Title
Taj Mahal के 22 रहस्यमयी दरवाजे खोले जाएं या नहीं?
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
taj mahal controversy allahabad hc to hear petition today seeking to open 22 closed doors
Caption

@https://unsplash.com

Date updated
Date published
Home Title

Taj Mahal के 22 रहस्यमयी दरवाजे खोले जाएं या नहीं? आज इलाहाबाद HC में होगी सुनवाई