डीएनए हिंदीः अपने विवादित बयान को लेकर भाजपा से निष्कासित की गईं भाजपा प्रवक्ता नुपुर शर्मा (Nupur Sharma) के विवादित बयान को लेकर देशभर में काफी बवाल चल रहा है. कानपुर में जुमे की नमाज के बाद हुई हिंसक झड़प के बाद से प्रदेश का माहौल गर्म है. अब आईएमसी अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा खां (Tauqir Raza Khan) ने ऐलान किया है कि वह 10 जून को बरेली (Bareilly) शहर के इस्लामिया कॉलेज के मैदान पर नुपुर शर्मा के कथित विवादित बयान के खिलाफ धरना प्रदर्शन करेंगे.
मौलाना तौकीर रजा (Tauqir Raza Khan) के ऐलान के बाद से पुलिस चौकन्नी हो गई है. योगी सरकार राज्य में किसी भी प्रकार की असामाजिक गतिविधि को बिल्कुल भी नहीं फैलने देना चाहती है. सरकार के इसी सख्त रुख को देखते हुए बरेली पुलिस ने शहर में धारा 144 (Section 144) लागू कर दी है. प्रशासन का कहना है कि धारा 144 (Section 144), 3 जुलाई तक लागू रहेगी. धारा 144 (Section 144) लागू होने के बाद शहर में गुट बनाकर खड़ा होना प्रतिबंधित हो गया है.
प्रशासन यह भी प्रयास कर रहा है कि मौलाना तौकीर रजा (Tauqir Raza Khan) से बातचीत कर धरना प्रदर्शन टाला जा सके, अगर धरना प्रदर्शन नहींं टाला जाता है तो प्रशासन सख्त कदम उठाने के लिए भी तैयार है.
यह भी पढ़ेः Uttarakhand: उत्तरकाशी में यात्रियों से भरी बस गहरी खाई में गिरी, 22 लोगों की मौत, कई घायल
शासन को भेजी जा रही स्थिति की रिपोर्ट
प्रशासन किसी भी कीमत पर माहौल को नहीं बिगड़ने देना चाहता इसलिए शासन तक पल-पल की जानकारी भेजी जा रही है. खुफिया तंत्र अपना काम सक्रियता के साथ कर रहा है. मौलाना तौकिर रजा (Tauqir Raza Khan) से भी बातचीत के प्रयास हो रहे हैं. बातचीत के आधार पर धरना प्रदर्शन टालने की बात कही जा रही है. बातचीत के आधार पर अगर धरना प्रदर्शन टालने पर रजामंदी हो जाती है तो ठीक वरना सख्ती के साथ निपटने की तैयारी प्रशासन कर रहा है.
यह भी पढ़ेः Moose Wala Murder: मूसेवाला हत्याकांड में हुई 8 शूटर्स की पहचान, जानें कौन कितना खूंखार
मौलाना तौकिर रजा का बयान
मौलाना तौकिर रजा खां (Tauqir Raza Khan) का इस मामले पर कहना है कि पैगंबर ए इस्लाम की शान में गुस्ताखी करने वाली भाजपा की प्रवक्ता नुपुर शर्मा की गिरफ्तार हो जाती है, तो वह धरना-प्रदर्शन का ऐलान वापस ले लेंगे. गिरफ्तारी न होने पर वह कॉलेज मैदान पर प्रदर्शन करेंगे. साथ ही मौलाना ने मस्जिदों से ऐलान कराकर भारी संख्या में लोगों से जुटने की अपील की है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर
- Log in to post comments
UP: बरेली में धारा 144 लागू, कानपुर के बाद अब बरेली को दहलाने की है साजिश?