डीएनए हिंदी: बीजेपी सांसद वरुण गांधी (Varun Gandhi) ने मगंलवार को यूपी के उन्नाव जिले का एक वीडियो साझा किया है. जिसमें एक बच्ची रोते हुए दिख रही है. दरअसल, बच्ची ने फीस जमा नहीं की थी जिसके कारण स्कूल ने उसे परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी. वरुण गांधी ने रोती हुई बच्ची का वीडियो शेयर करते हुए सरकारी अधिकारियों और निर्वाचित प्रतिनिधियों को नैतिकता पाठ पढ़ाया है. साथ ही भाजपा को भी कटघरे में खड़ा किया.
वरुण गांधी ने अपने ट्विटर हैंडल वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'इस बेटी के आंसू उन लाखों बच्चों की संयुक्त पीड़ा बता रहे हैं, जिन्हें फीस न जमा होने के कारण उपहास झेलना पड़ता है.आर्थिक तंगी बच्चों की शिक्षा में रोड़ा ना बने यह हर जिले के अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों की नैतिक जिम्मेदारी है. निजी संस्थान मानवता न भूलें, शिक्षा व्यापार नहीं है.'
ये भी पढ़ें- पसमांदा मुसलमानों को क्यों लुभाना चाहती है BJP, क्या जातियों के सहारे 2024 साधने की है तैयारी?
Video में फूट-फूटकर रोती दिखी बच्ची
यह वीडियो उन्नान जिले के बांगरमऊ के पास टोला नामक गांव का बताया जा रहा है. वीडियो में एक बच्ची स्कूल के गेट के बाहर खड़े होकर फूट-फूटकर रो रही है. उससे जब पूछा गया तो उसने बताया कि सोमवार को उसकी मध्य वर्ष की परीक्ष छूट गई. छात्रा कक्षा 6 में पढ़ती है.
इस बेटी के आंसू उन लाखों बच्चों की संयुक्त पीड़ा बता रहे हैं जिन्हें फीस न जमा होने के कारण उपहास झेलना पड़ता है।
— Varun Gandhi (@varungandhi80) October 18, 2022
आर्थिक तंगी बच्चों की शिक्षा में रोड़ा ना बने यह हर जिले के अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों की नैतिक जिम्मेदारी है।
निजी संस्थान मानवता न भूलें, शिक्षा व्यापार नहीं है। pic.twitter.com/GZL9RwSICB
छात्रा अपूर्वा सिंह ने बताया कि जब मैं परीक्षा देने पहुंची तो स्कूल टीचर ने मुझे रोक दिया. मैंने (स्कूल प्रबंधन से) कहा था कि मेरे पापा आज फीस लेकर आएंगे, लेकिन उन्होंने मुझे बाहर कर दिया और परीक्षा नहीं देने दी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
VIDEO: 'शिक्षा व्यापार नहीं', स्कूल ने बच्ची को परीक्षा देने से रोका तो भड़क गए वरुण गांधी