डीएनए हिंदी: राजस्थान सरकार में मंत्री महेश जोशी (Mahesh Joshi) के बेटे रोहित जोशी की मुश्किलें बढ़ गई हैं. रेप केस मामले में महेश जोशी के आवास पर दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने नोटिस चस्पा किया है. नोटिस में दिल्ली पुलिस का जांच में सहयोग करने और 18 मई को पूछताछ के लिए दिल्ली में मौजूद रहने के लिए कहा है.
गौरतलब है कि एक युवती से दुष्कर्म (Rape) के आरोप में राज्य सरकार में मंत्री के बेटे रोहित जोशी से पूछताछ के लिए दिल्ली पुलिस की 15 सदस्यीय टीम रविवार को जयपुर पहुंची थी. लेकिन रोहित वहां नहीं मिला. जिसके बाद दिल्ली पुलिस टीम महेश जोशी के आवास पर नोटिस चस्पा करके आ गई. रोहित के खिलाफ दिल्ली के सदर बाजार थाने में 23 साल की एक युवती ने रेप का मामला दर्ज कराया था. युवती ने रोहित पर पिछले एक साल में कई बार बलात्कार करने का आरोप लगाया है.
यह भी पढ़ें- आज के दिन हुई थी McDonald's की शुरुआत, जानिए 100 से ज्यादा देशों में 36,000 रेस्तरां का सफर
युवती ने रेप करने का आरोप
युवती का कहना है कि फेसबुक के जरिए पिछले साल रोहित से उसकी दोस्ती हुई थी. तब से दोनों संपर्क में थे. उन्होंने बताया कि पहली बार रोहित से उसकी मुलाकात जयपुर में हुई. इसके बाद 8 जनवरी 2021 को उसे कथित तौर पर सवाई माधोपुर बुलाया. युवती का आरोप है कि मुलाकात के दौरान रोहित ने उसके नशीला पेय पदार्थ पिला दिया और उसका शोषण किया. इसके अगले दिन उसने अश्लील तस्वीरें और वीडियो दिखाकर धमकाया.
यह भी पढ़ें- AADHAR Card Voter ID Link: जल्द जारी होंगे आधार कार्ड और Voter ID लिंक करने के नियम
पुलिस ने दर्ज किया रेप केस
युवती का आरोप है कि रोहित ने एक बार फिर उसे मुलाकात के लिए दिल्ली बुलाया और जबरदस्ती की. पुलिस ने इस मामले में युवती की शिकायत पर सदर बाजार थाने में 8 मई को रेप का केस दर्ज किया है. पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 376, 328, 312, 366, 377 और 506 के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कर की. पुलिस रोहित की तलाश में जयपुर तक छापेमारी कर रही है.
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
राजस्थान: रेप मामले में मंत्री के बेटे की तलाश में जुटी दिल्ली पुलिस, घर पर चिमकाया नोटिस