डीएनए हिंदी: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने राज्य के स्वास्थ्य मंत्री विजय सिंगला (Health Minister Vijay Singla) को बर्खास्त कर दिया है. भ्रष्टाचार के आरोप सामने आने के बाद भगवंत मान ने सख्त फैसला लिया है और विजय सिंगला को पंजाब की कैबिनेट से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. इस मामले में एंटी करप्शन ब्रांच ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है.

बताया गया है कि विजय सिंगला कथित रूप से 1 पर्सेंट का कमीशन मांग रहे थे. उन पर आरोप है कि उन्होंने ठेके देने के एवज में अधिकारियों से एक पर्सेंट कमीशन की मांग की. आम आदमी पार्टी ने इस पर कहा है कि अरविंद केजरीवाल की ऐंटी करप्शन नीति के तहत यह फैसला लिया गया है.

यह भी पढ़ें- अकाल तख्त ने दी सिखों को आधुनिक हथियार रखने की सलाह, CM भगवंत मान ने जताई आपत्ति

राघव चड्ढा बोले- सिर्फ़ AAP में इतनी हिम्मत
पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि सिर्फ़ आम आदमी पार्टी में इतना साहस है कि वह अपने नेताओं के खिलाफ कार्रवाई कर सकती है. राघव चड्ढा ने कहा, 'सिर्फ़ AAP में इतनी नैतिकता, साहस और शुचिता है कि वह इस तरह की कार्रवाई कर सके. पहले हमने इस तरह का काम दिल्ली में देखा अब पंजाब में भी ऐसा ही हो रहा है.'

कौन हैं विजय सिंगला?
पंजाब के विधानसभा चुनाव में जीतकर विधायक बनने से पहले डॉ. विजय सिंगला दांतों का अस्पताल चलाते थे. उन्होंने मशहूर पंजाबी गायक सिद्ध मूसेवाला को हराया था. पंजाब में भगवंत मान ने डॉ. विजय सिंगला को स्वास्थ्य मंत्री बनाकर यह संदेश देने की कोशिश की थी कि उनकी सरकार स्वास्थ्य के मुद्दे पर अहम काम करेगी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
punjab health minister vijay singla sacked after corruption charges
Short Title
Bhagwant Mann ने पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री को किया बर्खास्त, घूस मांगने का आरोप
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (फाइल फोटो)
Caption

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (फाइल फोटो)

Date updated
Date published
Home Title

पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री विजय सिंगला गिरफ्तार, घूस मांगने पर हुए थे भगवंत मान कैबिनेट से बर्खास्त