डीएनए हिंदी: पंजाब विधानसभा सत्र (Punjab Assembly Session) बुलाने को लेकर भगवंत मान सरकार और राज्यपाल के बीच छिड़ा विवाद समाप्त हो गया है. राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने 27 सितंबर को विधानसभा का एक दिन का सत्र बुलाने के लिए मंजूरी दे दी है. अब 27 अगस्त को सुबह 11 बजे सेशन होगा. पंजाब विधानसभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवा ने कहा कि राज्यपाल ने हमारे अनुरोध को स्वीकार कर लिया है.

राज्यपाल ने एक पत्र में कहा कि भारत के संविधान के अनुच्छेद 174 के खंड (1) के आधार पर उन्हें प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए वह 27 सितंबर को सुबह 11 बजे विधानसभा सत्र बुला रहे हैं. AAP सरकार ने राज्यपाल को सत्र के दौरान उठाए जाने वाले मुद्दों के बारे में बताया था जिसके एक दिन बाद उन्होंने सत्र के लिए मंजूरी दी है.

ये भी पढ़ें- सचिन पायलट को गद्दी देने के मूड में नहीं हैं गहलोत! अब यह फॉर्मूला अपनाने की तैयारी?

सत्र में इन मुद्दों पर होगी चर्चा
विधानसभा अध्यक्ष ने एक ट्वीट किया, “माननीय राज्यपाल ने हमारे अनुरोध को स्वीकार कर लिया है और 27 सितंबर को सुबह 11 बजे विधानसभा का तीसरा सत्र बुलाया जाएगा.” भगवंत मान के नेतृत्व वाली सरकार ने शनिवार को राज्यपाल को सूचित किया था कि 27 सितंबर को होने वाले सत्र में पराली जलाने, गुड्स एंड सर्विस टैक्स और बिजली आपूर्ति जैसे मुद्दों पर चर्चा की जाएगी.

ये भी पढ़ें- Mann Ki Baat: सबसे पहले देखने हैं चीते? पूरा करना होगा PM Modi का दिया टास्क

AAP ने राज्यपाल पर लगाया था गंभीर आरोप
राज्यपाल ने शुक्रवार को सत्र में उठाए जाने वाले विधायी कार्य का विवरण मांगा था, जिस पर मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा था कि यह हद हो गई है. राज्यपाल ने पलटवार करते हुए मान से कहा कि उनके कानूनी सलाहकार उन्हें पर्याप्त जानकारी नहीं दे रहे हैं. सत्तारूढ़ ‘आप’ ने राज्यपाल पर निशाना साधते हुए कहा था कि वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के इशारे पर काम कर रहे हैं. इससे पहले राज्यपाल ने सरकार को 22 सितंबर को 'विश्वास प्रस्ताव' लाने के लिए विशेष सत्र बुलाने पर रोक दिया था.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Punjab Assembly session Governor Banwarilal Purohit permits to convene session on September 27
Short Title
Punjab: विधानसभा सत्र पर संग्राम खत्म, 27 सितंबर को सेशन के लिए मिली मंजूरी
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
पंजाब में राज्यपाल ने विधानसभा सत्र के लिए दी मंजूरी
Caption

पंजाब में राज्यपाल ने विधानसभा सत्र के लिए दी मंजूरी

Date updated
Date published
Home Title

Punjab: खत्म हुआ विवाद, राज्यपाल ने विधानसभा सत्र को दी मंजूरी, 27 सितंबर को होगा सेशन