डीएनए हिंदी: कहते हैं ‘मंजिल उन्हीं को मिलती है, जिनके सपनों में जान होती है. पंख से कुछ नहीं होता, हौसलों से ही उड़ान होती है.’ ऐसा ही कुछ कारनामा उत्तर प्रदेश की प्रियंका शर्मा (Priyanka Sharma) ने कर दिखाया है. प्रियंका तमाम संघर्षो को मात देकर यूपी रोडवेज में पहली महिला ड्राइवर (First Woman Bus Driver) बन गई हैं. उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) ने हाल ही में 26 नए बस ड्राइवरों की भर्ती की है, जिनमें से एक महिला बस ड्राइवर प्रियंका भी शामिल हैं.

न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए प्रियंका शर्मा ने बताया कि उन्होंने अपनी जीवन में बहुत संघर्ष किया है. उनके पति को शराब पीने की लत थी. जिसकी वजह से बहुत कम उम्र में उनकी मौत हो गई. पति की मौत के बाद दो बच्चों को पालने की जिम्मेदारी उनके कंधों पर आ गई. प्रियंका ने बताया कि काम की तलाश में वह दिल्ली आ गई. यहां उन्हें एक फैक्ट्री में हेल्पर की नौकरी मिल गई. जिसमें उन्हें 1500 रुपये की सैलरी मिलती थी. फैक्ट्री में काम करते हुए उन्होंने ड्राइविंग कोर्स में एडमिशन ले लिया.

ये भी पढ़ें- Ration Card Good News: कृष‍ि मंत्री नरेंद्र तोमर का बयान सुन फूले नहीं समा रहे किसान, जानें क्या है बड़ा ऐलान  

कड़े संघर्षों ने दिलाई सफलता
उन्होंने बताया कि जब इस पैसे से गुजारा नहीं हुआ तो ड्राइविंग कोर्स करने के बाद वह मुंबई चली गई. यहां भी जो आमदनी होती थी उससे परिवार का खर्च चलाना मुश्किल था. इसके बाद उन्होंने बंगाल और असम समेत कई राज्यों में भी काम किया. काफी परेशानी के दौर से गुजरने के बाद प्रियंका ने ट्रक चलाने का फैसला लिया. शुरुआत में वह हेल्पर के तौर पर काम करने लगीं, लेकिन बाद में ट्रक ड्राइवर बनकर परिवार के लिए कमाने लगीं. 

प्रियंका ने बताया कि उनका यह काम उनके माता-पिता और भाइयों को पंसद नहीं आया. वह उन्हें छोड़कर चले गए. उन्होंने कहा कि मेरा हौसला तब भी कम नहीं हुआ. मैं ट्रक चलाती रही और अपने बच्चों को पालन-पोषण करती रहीं.

ये भी पढ़ें- Bank Jobs: SBI में 1438 पदों पर निकली भर्ती, बिना परीक्षा नौकरी पाने का मौका, जानें सैलरी

PM मोदी और सीएम योगी का जताया आभार
प्रियंका शर्मा ने पीएम नरेंद्र मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को महिला ड्राइवरों को अपने पैरों पर खड़े होने का अवसर देने के लिए धन्यवाद दिया है. उन्होंने कहा कि साल 2020 में सीएम योगी व पीएम मोदी ने महिलाओं को बढ़ावा देने के लिए महिला ड्राइवरों के लिए नौकरी में रिक्तियां बनाई, जिससे उन्हें भी फॉर्म भरने का मौका मिला. प्रियंका ने बताया कि मई महीने में उन्होंने ट्रेनिंग पास की और सितंबर में उन्हें पोस्टिंग मिल गई.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
priyanka sharma became first female bus driver of up government transport
Short Title
पति की मौत के बाद भी नहीं मानी हार, कौन है यूपी रोडवेज की पहली महिला बस ड्राइवर?
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Priyanka Sharma First Female Bus Driver
Caption

Priyanka Sharma First Female Bus Driver

Date updated
Date published
Home Title

पति की मौत के बाद भी नहीं मानी हार, कौन है यूपी रोडवेज की पहली महिला बस ड्राइवर?