डीएनए हिंदीः पिछले कुछ दिनों से एक नाम काफी चर्चा में है, सोशल मीडिया पर भी लोग इस नाम की जमकर चर्चा कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के प्रयागराज (Prayagraj) में जुमे की नमाज के बाद हुई हिंसा और पत्थरबाजी की घटना के मास्टरमाइंड मोहम्मद जावेद उर्फ पंप की गिरफ्तारी के बाद सोशल मीडिया पर उसकी बेटी आफरीन फातिमा का नाम चर्चा में है. पत्थरबाजी की घटना के मुख्य साजिशकर्ता जावेद का तो लोग विरोध कर ही रहे हैं साथ में उसकी बेटी का भी कड़ा विरोध हो रहा है.

कौन हैं आफरीन फातिमा 

आफरीन फातिमा फिलहाल जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में अपनी पढ़ाई कर रही है. वो जेएनयू छात्र संघ की सभासद भी है. इससे पहले उसने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) महिला कॉलेज में पढ़ाई की थी और वहां छात्रसंघ अध्यक्ष रही थी. उसका नाम पहले भी कई बार सामने आ चुका है. आफरीन का विरोध करने वाले लोग शाहीनबाग, जेएनयू, जामिया, सीएए-एनआरसी (CAA-NRC) से भी उसका नाम जोड़कर देख रहे हैं.

कब-कब नाम आया सामने

आफरीन अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) में पढ़ाई के दौरान छात्र राजनीति में सक्रिय हुई थी. इसके बाद उसने कई मुद्दों, खासकर अल्पसंख्यक विषयों पर आवाज उठाई. देशभर में सीएए-एनआरसी के खिलाफ चल रहे प्रदर्शनों में भी आफरीन ने हिस्सा लिया था.  आफरीन शाहीन बाग आंदोलन के दौरान भी दिल्ली से लेकर प्रयागराज तक सक्रिय थी. हिजाब बैन के खिलाफ चल रहे आंदोलनों में आफरीन दक्षिण भारत में चल रहे प्रदर्शनों में भी शामिल हुई थी.

क्यों हो रहा है आफरीन का विरोध

प्रयागराज हिंसा (Prayagraj Violence) के बाद मुख्य साजिशकर्ता जावेद के घर पर बुलडोजर चलने के बाद एक बार फिर आफरीन का नाम सामने आ रहा है. आपको बता दें कि आफरीन मोहम्मद जावेद उर्फ पंप की बेटी है. आफरीन कई मुद्दों पर अपने पिता को सलाह देती है. जानकारी के मुताबिक आफरीन फातिमा को कथित राजद्रोह के आरोपी शरजिल इमाम की बेहद करीबी माना जाता है. आफरीन के घर पर बुलडोजर चला तो उसके समर्थकों में बौखलाहट मच गई. जेएनयू में इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी हुआ था.

Url Title
Prayagraj violence: Was Afreen Fatima involved in Prayagraj violence, now why the name has come to the fore
Short Title
क्या प्रयागराज हिंसा में शामिल थीं आफरीन फातिमा, अब क्यों नाम आया सामने
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Image Credit - Zee News
Caption

Image Credit - Zee News

Date updated
Date published
Home Title

Prayagraj violence: क्या प्रयागराज हिंसा में शामिल थीं आफरीन फातिमा, अब क्यों नाम आया सामने