डीएनए हिंदी: झारखंड में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की कुर्सी जाना लगभग तय है. राज्यपाल रमेश बैस, हेमंत सोरेन (Hemant Soren) को विधायक पद से अयोग्य ठहराने का आदेश शनिवार को निर्वाचन आयोग को भेज सकते हैं. इस बीच राज्य में राजनीतिक संकट गहरा गया है. हेमंत सोरेन ने सीएम आवास पर विधायक दल की बैठक बुलाई थी. बैठक के बाद हेमंत सोरेन अपने विधायकों को बस में बैठाकर निकल गए हैं. उन्हें सुरक्षित रिसॉर्ट ले जाया गया है.

इससे पहले कयास लगाए जा रहे थे कि सभी विधायकों को छत्तीसगढ़ ले जाया जाएगा. कांग्रेस के एक नेता ने भी PTI एजेंसी को बताया था कि हमारे गठबंधन के विधायकों को छत्तीसगढ़ या पश्चिम बंगाल शिफ्ट करने की व्यवस्था की जा रही है. उन्होंने कहा कि विधायकों को सड़क मार्ग से लग्जरी बसों में रांची से छत्तीसगढ़ ले जाया जाएगा. इनमें कुछ एस्कॉर्ट वाहन भी होंगे.

ये भी पढ़ें- रद्द हो सकती है Hemant Soren की विधायकी, राज्यपाल कल ले सकते हैं बड़ा फैसला  

बैग और सामान लेकर पहुंचे विधाय
वहीं, विधायक दल की मीटिंग में कुछ MLA बैग और सामान के साथ पहुंचे थे. इस को देखते हुए अटकलें और भी मजबूत हो गई हैं कि विधायकों को किसी रिसॉर्ट में शिफ्ट किया जाएगा. लेकिन इस परिस्थिति में झामुमो और हेमंत सोरेन के लिए छत्तीसगढ़ ही सुरक्षित जगह लग रही थी, जहां कांग्रेस की मजबूत सरकार है.

ये भी पढ़ें- Office of Profit क्या होता है? हेमंत सोरेन पर आरोप, सोनिया गांधी को देना पड़ा था इस्तीफा

गौरतलब है कि हेमंत सोरेन की विधानसभा सदस्यता खनन पट्टे के मामले के कारण अधर में लटकी हुई है. राजभवन के एक सूत्र ने बताया कि राज्यपाल शनिवार को अयोग्यता आदेश पर हस्ताक्षर करेंगे और इसे निर्वाचन आयोग को भेजा जाएगा. निर्वाचन आयोग ने सोरेन को एक खनन पट्टा स्वयं को देकर चुनावी मापदंडों का उल्लंघन करने के आरोप में विधायक के रूप में अयोग्य घोषित करने की सिफारिश की थी, लेकिन इस पर अब तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई।. सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM), कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) गठबंधन के विधायकों को आगे की रणनीति पर चर्चा के लिए मीटिंग के लिए बुलाया गया था.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Url Title
Political crisis deepens in Jharkhand Hemant Soren preparing to send coalition MLAs to Chhattisgarh
Short Title
झारखंड में सियासी संकट, गठबंधन के MLA को छत्तीसगढ़ भेजने की तैयारी में हेमंत
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
हेमंत सोरेन
Caption

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन. (फाइल फोटो)

Date updated
Date published
Home Title

झारखंड में गहराया सियासी संकट, विधायकों को बसों में लेकर CM आवास से निकले हेमंत सोरेन