डीएनए हिंदी: महाराष्ट्र के उस्मानाबाद में एक दर्दनाक घटना सामने आई. यहां एक 25 साल की लड़की को इसलिए गोली मार दी गई क्योंकि घर में बने मटन को कुत्ते ने खा लिया था. गंभीर हालत में युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
दरअसल, यह घटना उस्मानाबाद जिले के तुलजापुर तालुका में पड़ने वाले कार्ला गांव की है. यहां गणेश नामक व्यक्ति ने अपनी 25 वर्षीय बेटी को सिर्फ इसलिए गोली मार दी क्योंकि घर में बने मटन को कुत्ता खा गया था. जिससे नाराज गणेश मृतक काजल और उसकी मां मीरा से बहस करने लगा. तभी शराब के नशे में धुत गणेश ने अपने देसी कट्टे से काजल के सीने में गोली दाग दी.
ये भी पढ़ें- '20-30 रुपये में बेचे जा रहे बच्चियों के अश्लील वीडियो', DCW ने ट्विटर को भेजा नोटिस
इलाज के दौरान लड़की ने तोड़ा दम
गंभीर हालत में काजल को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. इस मामले में काजल के पति ने अपने ससुर और सास पर हत्या का मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने मृतक की मां को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि मुख्य आरोपी पिता फरार है. जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.
ये भी पढ़ें- क्या यूपी के फूलपुर से 2024 का विधानसभा चुनाव लड़ेंगे नीतीश कुमार? खुद दिया जवाब
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
कुत्ते ने खाया मटन तो 25 साल की लड़की को मिली ऐसी सजा, जानकर हो जाएंगे हैरान