डीएनए हिंदी: बिहार कैबिनेट की बैठक में मंगलवार को मामला तब गरमा गया जब आरजेडी (RJD) के एक मंत्री ने इस्तीफा देने की धमकी दे डाली. दरअसल, सीएम नीतीश कुमार ने कैबिनेट मीटिंग के दौरान कृषि मंत्री सुधाकर सिंह (Sudhakar Singh) से उनके एक बयान को लेकर यह कह दिया कि इस तरह के बयान ठीक नहीं है. इतना कहते ही मंत्री भनना गए और कहा कि मैंने क्या गलत कहा है, ऐसा है तो मैं इस्तीफा दे देता हूं.
क्या था पूरा मामला?
दरअसल, कृषि मंत्री सुधाकर सिंह कैमूर में रविवार को कृषि विभाग को लोगों को चोर कह दिया था. सुधाकर सिंह ने किसानों की एक सभा के दौरान कहा कि कृषि विभाग के लोग चोर हैं और वो उन चोरों के सरदार हैं. उनके ऊपर भी कई सरदार मौजूद हैं. सरकार वही पुरानी है और इसके चाल-चलन भी पुराने हैं. ऐसे में जनता को सतर्क रहना होगा. उनके इस बयान का वीडियो वायरल हो गया था.
ये भी पढ़ें- 'सोनिया गांधी को PM उम्मीदवार बनाना चाहती है बीजेपी', अरविंद केजरीवाल का बड़ा दावा
इसी बयान को लेकर सीएम नीतीश कुमार ने कैबिनेट मीटिंग के दौरान सुधाकर सिंह से कहा कि उन्हें ऐसे बयानों से बचना चाहिए. इस पर उन्होंने कहा कि मैंने कुछ गलत नहीं कहा. अगर आपको लगता है मैंने गलत कहा है तो मैं इस्तीफा दे देता हूं.
मैं चोरों का सरदार! बिहार के कृषि मंत्री सुधाकर सिंह को सुनिए.अपनी ही सरकार की पोल कैसे खोल रहे हैं.सरकार पुरानी, चाल-चलन भी पुरानी.सुधाकर सिंह रविवार को बिहार के कैमूर पहुंचे थे.किसानों को संबोधित कर रहे थे. सुनिए क्या-क्या कह दिया.वीडियो- कैमूर से दिलीप.Edited by @iajeetkumar pic.twitter.com/dhTdVACmwy
— Prakash Kumar (@kumarprakash4u) September 12, 2022
मेडिकल छात्रों के मिलेगी 20 हजार की स्कॉलरशिप
बिहार राज्य मंत्रिपरिषद ने मंगलवार को बलात्कार और पॉक्सो मामलों की विशेष अदालतों के लिए अपर जिला एवं सत्र जज के 54 पदों के सृजन की मंजूरी दी. बिहार सरकार ने प्रदेश के सरकारी चिकित्सा महाविद्यालय के छात्र/छात्राओं को इन्टर्नशिप के दौरान मिलने वाली स्कॉलरशिप में वृद्धि को भी मंजूरी दे दी है. सरकारी मेडिकल कॉलेज के छात्रों पटना डेंटल कॉलेज के छात्रों और आर्युवेदिक यूनानी एण्ड होमियोपैथी मेडिकल कॉलेज के छात्रों की इन्टर्नशिप राशि को 15 हजार से बढ़ाकर 20 हजार रुपये और फिजियोथेरेपी एंड ओक्यूपेशनल थेरेपी के इन्टर्नशिप के मानदेय को 11 हजार से बढ़ाकर 15 हजार रुपये कर दिया गया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
'...मैं इस्तीफा दे देता हूं', कैबिनेट मीटिंग में नीतीश कुमार ने टोका तो RJD के मंत्री ने दे दी धमकी