डीएनए हिंदी: दिल्ली के शादीपुर (Shadipur) इलाके में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. इस हत्या के बाद इलाके में तनाव पैदा हो गया है. युवक की हत्या का आरोप दूसरे समुदाय के लोगों पर लगा है. आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर लोगों ने शादीपुर रोड को जाम कर दिया. हालांकि, बाद में पुलिस ने लोगों को वहां से हटाकर यातायात को चालू कराया. तनाव को देखते हुए इलाके में पुलिस के साथ RAF को तैनात किया गया है.

जानकारी के मुताबिक, घटना पटेल नगर के रंजीत नगर इलाके में 12 अक्टूबर को नितेश नाम के एक युवक के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की थी. नितेश अपने दो साथियों के साथ जा रहा था. उसी दौरान उसका कुछ अन्य लड़कों से झगड़ा हो गया था. उन्होंने नितेश के साथ जमकर मारपीट की थी. गंभीर रूप से घायल नितेश को अस्पातल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान शनिवार रात उसकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें- Vaishali Thakkar Suicide: किसके लिए 'जान' देने को तैयार थीं वैशाली, आखिरी Video में दिया बड़ा इशारा?  

मृतक के परिजनों ने पटेल नगर मेट्रो स्टेशन के नजदीक रोड पर शव को रखकर प्रदर्शन किया और नितेश का अंतिम संस्कार से इनकार कर दिया. परिवार की मांग है कि आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी हो. पुलिस के समझाने के बाद परिवार ने शव को बीच सड़क से हटाया और अंतिम संस्कार के लिए तैयार हुए.

ये भी पढ़ें- 'भारत में भुखमरी नहीं, बल्कि अन्य देशों के लोगों को भूख नहीं लग रही',  राहुल का PM मोदी पर तंज

आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
सेंट्रल दिल्ली की डीसीपी श्वेता चौहान ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि नितेश को गंभीर चोटें आईं थी और बीती रात उसकी मौत हो गई. मर्डर (Murder) का केस दर्ज कर आरोपियों की पहचान कर ली गई है. जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Nitesh murdered in Delhi Shadipur area tension police and RAF deployed
Short Title
दिल्ली के शादीपुर में एक युवक की हत्या के बाद तनाव, लोगों ने रोड किया जाम
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
नितेश के साथ कुछ लोगों ने की थी मारपीट
Caption

नितेश के साथ कुछ लोगों ने की थी मारपीट

Date updated
Date published
Home Title

दिल्ली के शादीपुर में एक युवक की हत्या के बाद तनाव, लोगों ने रोड किया जाम, RAF तैनात