डीएनए हिंदी: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के अध्यक्ष शरद पवार (Sharad Pawar) को बेचैनी महसूस होने पर सोमवार को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया. एनसीपी के बयान के मुताबिक, शरद पवार को बुधवार तक अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी. NCP ने कहा कि अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद वह 3 नवंबर को शिरडी में पार्टी के कार्यक्रम में शामिल होंगे.
एनीसीपी के महासचिव शिवाजीराव गर्जे ने कहा कि राज्यसभा सदस्य पवार (81) अगले कुछ दिनों तक अस्पताल में रहेंगे और बाद में 3 नवंबर से शुरू होने वाली पार्टी की बैठक में शामिल होंगे. गर्जे ने कहा कि पवार ने बेचैनी की शिकायत की जिसके बाद उन्हें उनके डॉक्टरों की सलाह पर ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया. गर्जे ने कहा, ‘वह तीन दिन तक अस्पताल में रहेंगे और 2 नवंबर को उन्हें छुट्टी मिलने की उम्मीद है.'
ये भी पढ़ें- दिग्विजय सिंह ने कमलनाथ को लिखी चिट्ठी में कहा- पोस्टर में न लगवाएं मेरे फोटो
Nationalist Congress Party (NCP) chief Sharad Pawar admitted to Breach Candy Hospital in Mumbai after his health deteriorated. He is likely to be discharged on November 2. After that, he will participate in party's camps that will be held in Shirdi on Nov 4-5: NCP
— ANI (@ANI) October 31, 2022
(File photo) pic.twitter.com/ka4jtyXf7g
शरद पवार की पिछली साल हुई थी सर्जरी
उन्होंने कहा कि वह पार्टी की तीन नवंबर से शुरू होने वाली दो दिवसीय बैठक में शामिल होंगे. NCP पदाधिकारी ने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से अस्पताल में भीड़-भाड़ न करने की अपील की. पवार की पिछले साल अप्रैल में निजी अस्पताल में पित्ताशय (Gallbladder) की सर्जरी हुई थी. उन्होंने मुंह के अल्सर का उपचार भी कराया था.
(PTI इनपुट के साथ)
ये भी पढ़ें- Swiss Railway: ट्रेन में लगे हैं 4,550 डिब्बे, सात ड्राइवर मिलकर संभालते हैं इसे
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
NCP चीफ शरद पवार की तबीयत खराब, मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती