डीएनए हिंदी: समाजवादी पार्टी (सपा) के संस्थापक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) की अस्थियों का विसर्जन सोमवार को हरिद्वार में गंगा नदी में किया जाएगा. मुलायम की अंत्येष्टि के बाद मथुरा-वृंदावन से गरुड़ पुराण का पाठ करने आए आचार्य राधामोहन मिश्र ने शनिवार को यह जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि मुलायम सिंह यादव के परिवारवालों ने तय किया है कि नेताजी का अस्थि कलश लेकर परिवार के लोग रविवार को हरिद्वार जाएंगे और सोमवार को वैदिक रीति रिवाज के अनुरूप पवित्र गंगा जी में अस्थियों को विसर्जित किया जाएगा. मुलायम की अंत्येष्टि के बाद बुधवार से गरुड़ कथा का पाठ किया जा रहा है. गरुड़ कथा में परिवार के सभी सदस्य मौजूद रहते हैं.
ये भी पढ़ें- 'पर्चे पर ऊपर लिखो श्री हरि, नीचे हिंदी में क्रोसिन... ', CM शिवराज की डॉक्टरों को नसीहत
21 अक्टूबर को होगा शांति हवन
आचार्य राधामोहन मिश्र ने बताया कि गरुड़ पुराण का पाठ बुधवार से शुक्रवार (21 अक्टूबर) तक चलेगा और 21 अक्टूबर को शांति हवन, ब्राह्मण भोजन आदि कर्मकाण्ड वैदिक रीति रिवाज के साथ संपन्न किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें- अमूल के बाद अब मदर डेयरी ने भी बढ़ाए दाम, जानिए कल से किस रेट में मिलेगा दूध
उल्लेखनीय है कि मुलायम सिंह यादव का 10 अक्टूबर को गुरुग्राम (हरियाणा) के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया था. वह 82 वर्ष के थे. उनका अंतिम संस्कार 11 अक्टूबर को इटावा जिले में स्थित उनके पैतृक गांव सैफई में किया गया था.
(भाषा इनपुट के साथ)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर
- Log in to post comments

mulayam singh yadav
मुलायम की अस्थियां लेकर कल हरिद्वार जाएगा परिवार, 11वें दिन होगा शांति हवन