डीएनए हिंदी: मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) प्रदेश में सख्त कानून और सुरक्षा व्यवस्था के लिए अपनी सरकार की नीतियों का जिक्र करते रहते हैं. सीहोर की एक रैली में सीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार महिलाओं की सुरक्षा के लिए गंभीर है. उन्होंने कहा कि बलात्कारियों, महिलाओं के साथ अपराध करने वालों के लिए प्रदेश में कोई जगह नहीं है. ऐसे अपराधियों से सरकार सख्ती से निपट रही है.
बलात्कारियों के घर पर बुलडोजर चलवा रहे
सीएम ने कहा, 'प्रदेश में बलात्कारियों, महिलाओं के साथ अपराध करने वालों के लिए जीरो-टॉलरेंस नीति है. ऐसे लोगों के लिए मौत की सजा के अलावा कोई और सजा हो ही नहीं सकती है. अब तक 76 केस में मौत की सजा सुनाई गई है. ऐसे अपराधियों को जेल भेजने के साथ हम उनके घरों पर बुलडोजर चलवा रहे हैं. उन्हें आर्थिक स्तर पर भी कमजोर किया जा रहा है.'
यह भी पढ़ें: ED ने पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किए 6 बांग्लादेशी नागरिक, एजेंसी को मिले फर्जी दस्तावेज
महिलाओं के लिए खास योजनाओं का किया जिक्र
प्रदेश में अगले साल चुनाव होने वाले हैं और तैयारियां और चुनाव प्रचार अभी से शुरू हो गया है. सीहोर की रैली में सीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार ने महिलाओं के लिए कई तरह की योजनाएं लागू की हैं. प्रदेश में 3000 करोड़ से ज्यादा की प्रॉपर्टी महिलाओं के नाम पर रजिस्टर की गई है. महिलाओं के नाम पर प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन शुल्क प्रदेश सरकार ने 5% से घटाकर 1% कर दिया है.
अपराधियों के खिलाफ बुलडोजर ड्राइव
सीएम ने कहा कि प्रदेश में अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है. उन्होंने कहा, 'अपराध मुक्त मध्य प्रदेश बनाना हमारा लक्ष्य है. अपराधियों के घरों पर बुलडोजर चलाने का काम चलता रहेगा. हम उन्हें सबक सिखाना चाहते हैं. जेल जाने के साथ-साथ उनके लिए आर्थिक धक्का भी जरूरी है.'
यह भी पढ़ें: CM Yogi Adityanath Dinner Meeting: योगी की डिनर पार्टी में महाजुटान, 2024 चुनावों की तैयारी!
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
Shivraj singh Chouhan का बड़ा ऐलान- 'बलात्कारियों को फांसी, घरों पर चला रहे बुलडोजर'