Maharashtra News: एक्सपोर्ट और इंटरनेशनल बिजनेस, ये आज की तारीख में किसी भी अर्थव्यवस्था की सबसे अहम जरूरत है. इसके बावजूद भारत में ज्यादातर कारोबारी इसकी अहमियत नहीं समझ रहे हैं. जो अहमियत समझ रहे हैं, उन्हें इन दोनों ही फील्ड में आगे बढ़ने के लिए सही राह नहीं मिल रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार लोकल प्रॉडक्ट्स को इंटरनेशनल लेवल पर ले जाने के लिए कारोबारियों को उत्साहित कर रहे हैं. उन्हीं के लोकल फॉर वोकल से प्रेरणा लेकर एक शख्स ऐसा है, जो जगह-जगह घूमकर लोकल से ग्लोबल मंत्र छोटे और मंझले कारोबारियों को समझाने की कोशिश कर रहे हैं. लोगों को जागरूक करने की कोशिश कर रहे इस शख्स का नाम डॉ. मानव आहूजा है, जिन्हें अब लोग इंटरनेशनल बिजनेस का द्रोणाचार्य कहने लगे हैं. हाल ही में उन्होंने राजस्थान के कोटा में कारोबारियों को इंटरनेशनल बिजनेस की कखग सिखाई और अब महाराष्ट्र के ठाणे में यह काम करने जा रहे हैं.

इंटरनेशनल बिजनेस की चुनौतियों पर करते हैं जागरूक
डॉ. आहुजा की खासियत है कि वो बिजनेस की बड़ी-बड़ी चुनौतियों को आसान बना देते हैं. लोकल से ग्लोबल का अपना मंत्र वे अब ठाणे में होने वाले इवेंट में कारोबारियों से शेयर करेंगे, जिसमें वो एक्सपोर्ट बिजनेस की बारीकियों पर चर्चा करेंगे. कारोबारियों को ये बताएंगे कि कैसे आपका बिजनेस इंटरनेशनल लेवल पर पहचान बना सकता है.

राजस्थान से ठाणे तक सफर
डॉ. आहुजा के हाल ही में राजस्थान के कोटा में हुए इवेंट से कारोबारी बेहद खुश दिखाई दिए. वहां उन्होंने सैकड़ों लोगों को इंटरनेशनल मार्केटिंग, फाइनेंस और बिजनेस एक्सपोर्ट के गुर सिखाए. अब वे ठाणे में अपनी मुहिम को आगे बढ़ा रहे हैं. डॉ. आहुजा का कहना है, "इंटरनेशनल मार्केट में कदम रखना मुश्किल जरूर है, लेकिन नामुमकिन नहीं. सही रणनीति, सही मार्गदर्शन और मेहनत से आप अपने बिजनेस को ग्लोबल बना सकते हैं.

डॉ. आहूजा का ये खास इवेंट 5 जनवरी 2025 को फॉर्च्यून पार्क लेक सिटी, ठाणे में होगा. यहां डॉ. आहुजा एक्सपोर्ट और इंटरनेशनल बिजनेस की हर समस्या का समाधान देंगे. अगर आप भी अपने बिजनेस को "लोकल से ग्लोबल" ले जाना चाहते हैं, तो ये इवेंट आपके लिए सुनहरा मौका हो सकता है. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Meet dr manav ahooja international business guru who will show talent in local se global event in thane maharashtra
Short Title
मिलिए इंटरनेशनल बिजनेस के इस द्रोणाचार्य से, जो राजस्थान के बाद अब ठाणे में दिखा
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Manav Aahooja
Date updated
Date published
Home Title

मिलिए इंटरनेशनल बिजनेस के इस द्रोणाचार्य से, जो राजस्थान के बाद अब ठाणे में दिखाएंगे जलवा

Word Count
384
Author Type
Author