डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में रामलीला मंच की तैयारी के समय सोमवार शाम को अचानक आग लग गई जिससे मंच और पंडाल जलकर खाक हो गया. अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं. पुलिस के अनुसार रामलीला मंच पर आग लगते ही कलाकारों, व्यवस्थापकों और दर्शकों में भगदड़ मच गई.
पुलिस के मुताबिक पंडाल और मंच को आग की लपटों ने अपने आगोश में ले लिया और दमकल कर्मचारियों ने मशक्कत के बाद कुछ हद तक आग पर काबू पा लिया है. आग इतनी भयंकर थी कि रामलीला मंच और पंडाल जलकर खाक हो गया. दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: Video: रामलीला में मंच पर हनुमान की मौत, अचानक गिरा नीचे और तड़पता रहा
भदोही में आग लगने से 5 की मौत
इससे पहले रविवार को भदोही जिले के औराई थाना क्षेत्र में एक दुर्गा पूजा पंडाल में आग लगने से तीन बच्चों समेत पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि 70 अन्य लोग घायल हो गए. अधिकारियों ने बताया कि पंडाल में रविवार को एक ‘डिजिटल शो’ के दौरान आग लग गई थी और उसके बाद वहां भगदड़ भी मच गई थी. उनके अनुसार हादसे के समय पंडाल में 300 से अधिक लोग मौजूद थे, जिनमें से अधिकतर महिलाएं एवं बच्चे थे.
ये भी पढ़ेंः अंकिता मर्डर केस में बड़ा खुलासा, VIP के लिए रिजॉर्ट में अलग से बना था 'Presidential Suit'
पुलिस ने दर्ज किया मामला
जिलाधिकारी गौरांग राठी ने सोमवार को एक नई सूची जारी करते हुए बताया कि रविवार रात के इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई और फिलहाल कुल 70 लोग झुलसे हुए भदोही ,वाराणसी ,प्रयागराज के अस्पतालों में भर्ती हैं. भदोही पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने बताया की इस मामले में पूजा समिति के अध्यक्ष और सदस्यों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या सहित कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.
(इनपुट-भाषा)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
UP: इटावा में रामलीला के मंच में लगी भीषण आग, दर्शकों में मची भगदड़