डीएनए हिंदी: जम्मू-कश्मीर के रामबन (Ramban) में गुरुवार रात को बड़ा हादसा हो गया. यहां जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहाड़ों को काटकर बनाई जा रही चार लेन की सुरंग का एक हिस्सा ढह गया. इससे 9 लोग सुरंग में अंदर फंस गए. इनमें से 2 को निकाल लिया गया है, जबकि 7 अब भी अंदर फंसे हुए हैं.
ऑडिट के दौरान ढह गया सुरंग का एक हिस्सा
अधिकारियों ने बताया कि खोनी नाले में सुरंग के आगे का एक छोटा हिस्सा जांच के दौरान ढह गया. इस घटना के तुरंत बाद ही पुलिस और सेना ने संयुक्त रूप से बचाव अभियान शुरू कर दिया. इस घटना में 4 लोग घायल हो गए हैं.
Jammu & Kashmir | A part of an under-construction tunnel collapsed at Khooni Nala, Jammu–Srinagar National Highway in the Makerkote area of Ramban. 6 to 7 feared trapped; one person rescued. Rescue operation is underway: Ramban Deputy Commissioner pic.twitter.com/tUFYerrzbb
— ANI (@ANI) May 19, 2022
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Jammu-Kashmir हाईवे पर बन रही सुरंग का हिस्सा ढहा, 7 लोग अंदर फंसे, 4 घायल