डीएनए हिंदीः मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में शराबबंदी (prohibition) को लेकर भाजपा नेत्री उमा भारती के तल्ख तेवर शांत होने का नाम नहीं ले रहे हैं. वरिष्ठ भाजपा नेत्री उमा भारती ने एक बार फिर ओरछा (Orchha) में शराबबंदी के समर्थन में शराब की एक दुकान पर गाय का गोबर फेंक दिया. इससे पहले भी उमा भारती मध्यप्रदेश में शराबबंदी के समर्थन में सामने आती रही हैं.
यह भी पढ़ेः Rajasthan: पेड़ पर लटका मिला विवाहिता का शव, पिता ने जताई हत्या की आशंका
जानकारी के मुताबिक भाजपा (BJP) नेता मंगलवार को ओरछा शहर में मौजूद थीं. इसी दौरान उन्होंने शहर में एक शराब की दुकान पर गोबर फेंका दिया. घटना के बाद उमा भारती ने ट्वीट करते हुए दावा किया कि जहां पर शहर में यह शराब की दुकान थी उस जगह पर दुकान खोलने की अनुमति नहीं ली गई थी. जिसके खिलाफ पूरा शहर है. उन्होंने कहा कि पवित्र शहर ओरछा में शराब की दुकान खोलना एक अपराध है. इस संबंध में उमा भारती ने सिलसिलेवार तरीके से कई ट्वीट किये हैं. अपने ट्वीट में उन्होंने जानकारी दी है कि शराबबंदी (prohibition) के मुद्दे को मैंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सामने भी उठाया है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मैंने इस संबंध में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा से भी बातचीत की है.
यह भी पढ़ेः Air Pollution ऐसा ही रहा तो भारत में 51 करोड़ लोगों की उम्र 7.5 साल हो जाएगी कम: स्टडी
ओरछा के प्रमुख प्रवेश द्वार पर स्थित यह दुकान इस जगह के लिए स्वीकृत ही नहीं है, यह किसी दूर गांव के लिए स्वीकृत है, लेकिन खुली ओरछा के मुहाने पर है। इस बारे में जनता ने एवं हमारे संगठन के लोगों ने लगातार धरने प्रदर्शन किए।
— Uma Bharti (@umasribharti) June 14, 2022
जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले भी इसी साल मार्च के महीने में भाजपा नेता और राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने भोपाल (Bhopal) में शराब की एक दुकान में पत्थर फेंका था. ओरछा शहर राज्य की राजधानी भोपाल से करीब 330 किलोमीटर दूर है. यह शहर यहां स्थित राम राजा मंदिर के लिए प्रसिद्ध है और इसे धार्मिक शहर की मान्यता प्राप्त है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Madhya Pradesh: शराबबंदी को लेकर उमा भारती का सख्त रुख , शराब की दुकान पर फेंका गाय का गोबर