डीएनए हिंदीः पैगंबर मोहम्मद (Prophet Muhammad) पर कथित विवादित टिप्पणी का मामला अभी शांत होने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं कर्नाटक (Karnataka) में एक और मामला सामने आया है. जहां एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया (Social Media) पर पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ कथित विवादित पोस्ट किया था, इस मामले में कुछ लोगों ने विवादित पोस्ट करने वाले व्यक्ति के साथ मारपीट की है. पुलिस ने इस घटना पर कार्रवाई करते हुए 19 लोगों को गिरफ्तार किया है.
यह भी पढ़ेः Agnipath Scheme Protest में छात्र ने की आत्महत्या, सरकार के फैसले से था नाराज
जानकारी के मुताबिक कर्नाटक के बीदर में श्रीपाद तलमदगी नाम के एक व्यक्ति ने कथित तौर पर पैगंबर मुहम्मद (Prophet Muhammad) पर अपमानजनक टिप्पणी के साथ लॉकअप की एक तस्वीर पोस्ट की थी. इस मामले में उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. एफआईआर दर्ज होने के बाबजूद कुछ लोगों ने बसवकल्याण तालुका निवासी श्रीपाद तलमदगी के साथ मारपीट की. पुलिस ने मारपीट के मामले में 19 लोगों को गिरफ्तार किया है.
पूर्व भाजपा (BJP) नेताओं नुपूर शर्मा और नवीन जिंदल की पैगंबर मोहम्मद (Prophet Muhammad) पर कथित विवादित टिप्पणी के बाद कर्नाटक (Karnataka) के बेंगलुरु, बेलागवी और चिक्कमगलुरु में विरोध प्रदर्शन हुए थे. वहीं कर्नाटक के बेलगावी जिले में प्रदर्शनकारियों ने बीच सड़क पर नूपुर शर्मा की तस्वीर के साथ पुतला भी लटकाया था.
यह भी पढ़ेः Bulldozer Action पर सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार से 3 दिन में मांगा जवाब, कही ये बात
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Karnataka: पैगंबर पर विवादित टिप्पणी करने वाले के साथ लोगों ने की मारपीट, 19 लोग गिरफ्तार