डीएनए हिंदीः उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कानपुर (Kanpur) से खौफनाक मंजर बंया करती एक खबर सामने आयी है. जहां शेयर कारोबारी ने घरेलू विवाद में 40 से 50 राउंड फायरिंग कर दहशत का माहौल बना दिया. इस घटना में एक सब-इंस्पेक्टर और एक होमगार्ड समेत तीन पुलिस अधिकारी घायल हो गए.

जानकारी के मुताबिक घटना कानपुर (Kanpur) जिले की है जहां एक कारोबारी ने परिवार में कहासुनी के बाद अपने बेटे और बहू को कमरे में बंद कर दिया. जब पुलिस ने उन्हें बचाने कोशिश की तो आरोपी ने गुस्से में अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी.

यह भी पढ़ेः Agnipath Scheme से परेशान राष्ट्रीय स्तर के कबड्डी खिलाड़ी ने की आत्महत्या, सेना में जाना चाहता था

Vikas Dubey 2.0 का हाईवोल्टेज ड्रामा

अपने आप को विकास दुबे (Vikas Dubey) से बड़ा वाला बताने वाले आरोपी का नाम राम कुमार दूबे बताया जा रहा है. आरोपी शेयर कारोबारी है और वह कानपुर (Kanpur) के श्याम नगर में अपनी पत्नी किरण दुबे, बड़े बेटे सिद्धार्थ, उसकी पत्नी भावना और दिव्यांग बेटी चांदनी के साथ रहता है. जानकारी के मुताबिक आरोपी का छोटा बेटा राहुल और बहू जोयश्री अलग रहते हैं. घटना की जानकारी देते हुए मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि यह हाईवोल्टेज ड्रामा कई घंटे तक चला. पुलिस ने जब आरोपी को रोकने की कोशिश की तो उसने पुलिस वालों को धमकी देते हुए कहा, 'भागो यहां से मैं विकास दुबे से भी बड़ा वाला हूं.'

मानसिक रूप से बीमार है आरोपी

आरोपी राम कुमार दुबे की बहू भावना ने पुलिस को बताया कि उसके ससुर मानसिक रूप से बीमार है. वह हमें घर खाली करने के लिए कहते है. बीते रविवार की शाम भी इसी मुद्दे पर विवाद हुआ था. इसके बाद उन्होंने हम सब को एक कमरे में बंद कर दिया और बाहर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी.

यह भी पढ़ेः जानिए क्‍यों होती हैं घमौरियां और इनसे छुटकारा दिलाने वाले ये 5 घरेलू नुस्खे

कई थानों की पुलिस ने संभाला मोर्चा

घटना की सूचना मिलने पर चकेरी थाने की टीम मौके पर पहुंची. जब पुलिस ने बेटे और बहू को बचाने की कोशिश की तो आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग करनी शुरू कर दी. इस फायरिंग में पुलिस अधिकारी राम रतन और एक होमगार्ड अश्विनी कुमार को हाथ में गोली लगी. पुलिसकर्मियों ने मामले की जानकारी अपने आला अफसरों को दी और अतिरिक्त पुलिस फोर्स की मांग की. मामले की गंभीरता को देखते हुए कई थानों की पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई. अतिरिक्त पुलिस आयुक्त राहुल मिठास, पुलिस उपायुक्त (ईस्ट) प्रमोद कुमार और अतिरिक्त पुलिस आयुक्त छावनी मृगांक शेखर पाठक भी मौके पर पहुंच गए.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Kanpur: The businessman fired 40 rounds at the police, saying I am a bigger person than Vikas Dubey
Short Title
विकास दुबे से बड़ा वाला हूं कहकर कारोबारी ने पुलिस पर की 40 राउंड फायरिंग
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Image Credit - Zee News
Caption

Image Credit - Zee News

Date updated
Date published
Home Title

Kanpur: विकास दुबे से बड़ा वाला हूं कहकर कारोबारी ने पुलिस पर की 40 राउंड फायरिंग, कई पुलिसकर्मी घायल