डीएनए हिंदी: राजस्थान के जोधपुर में भाई-बहन की हत्या करने के मामले में मुख्य आरोपी शंकर पटेल (Shankar Patel) को पुलिस ने महाराष्ट्र के नासिक से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी अपनी पहचान छुपाकर पिछले कुछ दिनों से नासिक में एक फर्नीचर गोदाम में नौकरी कर रहा था. इस मामले में चार आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.
बीते सप्ताह बाइक सवार भाई-बहन को एक SUV कार ने टक्कर मार दी थी. बाद इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई थी. शुरुआत में इसे दुर्घटना माना गया था लेकिन बाद में पुलिस जांच में पता चला कि ये दुर्घटना नहीं, बल्कि हत्या की एक सोची समझी साजिश थी. इस मामले का मुख्य साजिशकर्ता शंकर पटेल है, जिसे जोधपुर पुलिस ने महाराष्ट्र के नासिक से रविवार सुबह 4 बजे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस सोमवार सुबह आरोपी को जोधपुर लेकर पहुंचेगी.
ये भी पढ़ें- ओलंपिक में Gold से वर्ल्ड एथलेटिक्स में सिल्वर तक नीरज चोपड़ा का खास रिकॉर्ड, बने ऐसे पहले एथलीट
सोशल मीडिया से मिला आरोपी का सूराग
पुलिस ने बताया कि शंकर हत्या के बाद नासिक आ गया था और यहां अपना हुलिया बदलकर नौकरी कर रहा था. यहां वह लड़की के कारोबारी के यहां काम कर रहा था. उनसे अपना नाम भी बदल लिया और कारोबारी को लक्ष्मण प्रजापति बताया. पुलिस ने बताया कि सोशल मीडिया की वजह से ही हम आरोपी तक पहुंच पाए. अगर वो सोशल मीडिया अकाउंट्स पर दोस्तों से बात नहीं करता तो पुलिस को भनक तक नहीं लग पाती. शुरुआत में वह खुद को लक्ष्मण प्रजापति बता रहा था लेकिन बाद में सख्ती से पूछताछ में वो टूट गया और उसने सारा गुनाह कबूल कर लिया.
क्या था पूरा मामला?
दरअसल, मृतक रमेश पटेल की पत्नी गुड्डी और आरोपी शंकर पटेल के बीच लंबे से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. गुड्डी शंकर से शादी करना चाहती थी लेकिन तीन साल पहले दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. इसके बाद गुड्डी के परिजनों ने उसकी शादी रमेश पटेल से कर दी. लेकिन शादी के बाद भी गुड्डी ने शंकर के साथ अपने संबंध खत्म नहीं किए. पिछले कुछ दिनों से पति-पत्नी के बीच झगड़ा होने लगा. जिसके बाद गुड्डी ने प्रेमी शंकर के साथ मिलकर पति रमेश को रास्ते से हटाने का फैसला किया.
यह भी पढ़ें: Lungs की गंभीर बीमारी है COPD, फेफड़ों की कमजोरी और सूजन से आजीवन रहेंगे खांसते
इसके लिए शंकर ने अपने दोस्तों राकेश सुथार, रमेश माली और सोहन पटेल के साथ मिलकर दिल्ली से एक पुरानी एसयूवी कार खरीदी. उसके बाद आरोपियों ने रमेश पर नजर रखना शुरू कर दिया था. 18 जुलाई को जब रमेश अपनी बहन कविता पटेल के साथ बाइक पर उसे ऑफिस छोड़ने जा रहा था तो आरोपियों ने उसे कार से टक्कर मार दी. जिसमें दोनों की मौत हो गई.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर
- Log in to post comments
Jodhpur डबल मर्डर केस का मास्टरमाइंड गिरफ्तार, हुलिया बदलकर नासिक में कर रहा था जॉब