डीएनए हिंदी: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र (Congress Menifesto जारी जारी कर दिया है. कांग्रेस ने इस मेनिफेस्टो को 'हिमाचलियत और हम कांग्रेस प्रतिज्ञा पत्र 2022' नाम दिया है. कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी की तरह 300 यूनिट मुफ्त बिजली, महिलाओं को 1500 रुपये प्रति माह समेत 10 गारंटी देने का वादा किया है. कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में कांग्रेस ने भ्रष्टाचार मुक्त पादरर्शी प्रशासन के मुद्दे को सबसे पहले रखा है.
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, राज्यसभा सांसद और हिमाचल प्रभारी राजीव शुक्ला, घोषणापत्र कमेटी के अध्यक्ष धनी राम शांडिल समेत तमाम कांग्रेस के नेताओं ने हिमाचलियत और हम को आधार बनाकर यह घोषणा पत्र जारी किया. घोषणा पत्र कमेटी के अध्यक्ष कर्नल धनी राम शांडिल ने कहा कि भाजपा सरकार में जनता अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रही है. बीजेपी ने कोई वादा पूरा नहीं किया. इस सरकार में भ्रष्टाचार बढ़ा है. हमनें 10 से ज्यादा योजनाओं देने का वादा किया है.
Congress releases its manifesto for the #HimachalPradeshElections; Chhatisgarh CM Bhupesh Baghel also present.
— ANI (@ANI) November 5, 2022
Congress promises 10 guarantees to the public incl implementation of OPS, Rs 1500 per month to women,300 units of free electricity & purchase of cow dung at Rs 2 per kg pic.twitter.com/PeKctGGazm
धनी राम शांडिल ने कहा कि यह महज चुनावी घोषणापत्र नहीं है बल्कि हिमाचल प्रदेश के लोगों के विकास तथा कल्याण के लिए तैयार दस्तावेज है. कांग्रेस राज्य में सत्ता विरोधी लहर को भुनाने की कोशिश कर रही है और मतदाताओं से भाजपा को सत्ता से बेदखल का अनुरोध कर रही है. पार्टी ने पुरानी पेंशन योजना, 30 यूनिट मुफ्त बिजली और प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र में 10 करोड़ ‘स्टार्टअप निधि’ देने का वादा किया है.
ये भी पढ़ें- श्याम सरन नेगी कैसे बने भारत के पहले वोटर? कुल 34 बार डाला वोट, जानें उनकी कहानी
कांग्रेस ने किए ये बड़े वादे-
- पुरानी पेंशन बहाल करने का वादा
- युवाओं के लिए पांच लाख रोजगार
- महिलाओं को हर महीने 1,500 रुपये
- 300 यूनिट बिजली फ्री
- बागवान तय करेंगे फलों की कीमत
- युवाओं के लिए 680 करोड़ रुपये का स्टार्ट-अप फंड
- हर विधानसभा में खुलेंगे अंग्रेजी मीडियम के 4 स्कूल
- मोबाइल क्लीनिक से हर गांव में मुफ्त इलाज
- पशुपालकों से हर दिन 10 लीटर दूध खरीदेगी सरकार
- 2 रुपये किलो में खरीदा जाएगा गोबर
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
AAP की राह पर कांग्रेस! फ्री बिजली, मोहल्ला क्लीनिक, महिलाओं को 1500 रुपये का वादा