डीएनए हिंदी: हिमाचल प्रदेश में अनूसूचित जाति और अनूसूचित जनजाति (SC & ST) की कुल आबादी 30.9 फीसदी है. प्रतिशत के आधार पर पंजाब के बाद देश में दूसरी सबसे ज्यादा अनुसूचित आबादी (SC) आबादी हिमाचल प्रदेश में रहती है. हिमाचल की कुल आबादी का करीब 25.2% अनूसचित जातियां हैं. इसके अलावा 5.7% आबादी अनुसूचित जनजातियों (ST) में आती है. आइये देखते हैं कि हिमाचल प्रदेश के दलित वोट का क्या कोई पैटर्न है.

लाहौल स्पीति में सबसे ज्यादा SC-ST
हिमाचल प्रदेश में जिले वार SC/ST आबादी देखें तो प्रदेश के लाहौल स्पीति में 81.44% और किन्नौर में 57% आबादी एसटी है. इसके अलावा चम्बा में भी 26.1% आबादी अनुसूचित जनजाति (ST) से सबंध रखती है.

ये भी पढ़ें- गुजरात में AAP  के हाथ लग गया है 'OTP', अरविंद केजरीवाल ने बताया क्या है फॉर्मूला

वहीं, अनूसूचित जाति (SC) की सबसे ज्यादा आबादी (30.34%) सिरमौर जिले में रहती है. इसके बाद मंडी (29.38%), सोलन (28.35%), कुल्लू (28.01%), शिमला (26.51%), बिलासपुर(25.92%), हमीरपुर (24.02%), ऊना (22.16 %) चम्बा (23.81%), चम्बा (21.52%), कांगड़ा (21.15%) और किन्नौर(17.53 %) जिले में आती है. वही लाहौत स्पीति में राज्य की अनुसूचित जाति की आबादी महज 7.08 % है.

आरक्षित सीटों पर कोई ट्रेंड नहीं वहीं, अगर पार्टीवार चुनाव दर चुनाव SC-ST सीटों पर जीत का आंकड़ा देखा जाए. तो हमेशा जीतने वाले पार्टी के संबध में ही पलट जाता है. साल 1985 के चुनावों में कांग्रेस को 19 में से 17 आरक्षित सीटें मिली थी. वहीं 1977 में के चुनावों में जनता पार्टी को 16 सीटें मिली थी.

अगर पिछले 10 विधानसभा चुनावों के आंकड़ें देखें तो पता चलता है कि ये बीजेपी कांग्रेस में करीब करीब आधी आधी बंटी है. अब तक भाजपा को कुल 87 सीटें और कांग्रेस को कुल 89 सीटें मिली हैं. 5 सीटें अन्य या आजाद उम्मीदवारों के हिस्से आई हैं.

हिमाचल प्रदेश के राजनीतिक विज्ञान विभाग की चेयरपर्सन प्रो. मृदुला शारदा का कहना है, “हिमाचल प्रदेश में SC-ST समुदाय की कोई अलग लीडरशिप नहीं है. SC-ST समुदाय ने इन्हीं दोनों पार्टियों मे अपनी लीडरशिप ढूंढ ली है. मगर ये परपरांगत रुप से किसी के वोटर नहीं रहे हैं”.

प्रदेश में किसी ट्रेंड न होने के संभावित कारणों पर प्रो. शारदा ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में आरक्षित जातियों ने कथाकथित अगड़ी जातियों की नेतृत्व स्वीकारने के कोई परहेज नहीं दिखाया है. इसीलिए यहां पर SC-ST वोटों की कभी खेमेबंदी नहीं हुई है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Url Title
Himachal Assembly Elections one-third SC-ST voters in Himachal Pradesh know what is the vote pattern of Dalits
Short Title
हिमाचल में करीब एक तिहाई SC-ST वोटर, जानिए क्या है दलितों के वोट का पैटर्न  
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव
Caption

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव

Date updated
Date published
Home Title

हिमाचल में करीब एक तिहाई SC-ST वोटर, जानिए क्या है दलितों के वोट का पैटर्न