डीएनए हिंदीः वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanvapi Masjid) में हुए सर्वे का काम पूरा हो चुका है. सोमवार को सर्वे की टीम ने नंदी की मूर्ति के पास बने कुएं का भी सर्वे किया. हिंदू पक्ष का दावा है कि मस्जिद परिसर में वजू के लिए बने तालाब में शिवलिंग बना हुआ है. सोशल मीडिया पर इसके पुराने फोटो और वीडियो भी वायरल हो रहे हैं. कोर्ट के आदेश के बाद इस जगह को सीज कर दिया गया है. वहीं मुस्लिम पक्ष के वकील रईस अहमद अंसारी ने कहा है कि हिंदू पक्ष के इस दावे में कोई दम नहीं है. जिस जगह शिवलिंग मिलने का दावा किया जा रहा है वहां सिर्फ एक फव्वारा है और कुछ नहीं.

मुस्लिम पक्ष का दावा- शिवलिंग नहीं फव्वारा है
ज्ञानवापी मस्जिद
का प्रबंधन करने वाली अंजुमन इंतेजामिया मस्जिद समिति के एक वकील ने कहा कि याचिकाकर्ताओं का 'शिवलिंग' के बारे में दावा भ्रामक है. उन्होंने कहा है कि वजूखाना में कोई शिवलिंग नहीं पाया गया है. रईस अहमद अंसारी ने कहा है कि ज्ञानवापी मस्जिद के वजूखाने में शिवलिंग नहीं फव्वारा मिला है. उनका कहना है कि कोर्ट ने जल्दबाजी में आदेश दे दिया है. इस आदेश के खिलाफ हम चुनौती देंगे.

ये भी पढ़ेंः Places of worship act: प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट क्या है? ज्ञानवापी केस में क्यों बन सकता है सबसे बड़ा आधार 

सर्वे में क्या मिला? 
तीन दिन तक ज्ञानवापी मस्जिद में हुए सर्वे में सोमवार को हिंदू पक्ष द्वारा मस्जिद में स्थित एक कुएं में शिवलिंग होने का दावा किया था. इसके बाद कोर्ट ने आदेश दिया है कि ज्ञानवापी में जहां-जहां शिवलिंग मिलने का दावा किया जा रहा है उस जगह को तुरंत सील किया जाए. कोर्ट ने अपने आदेश में शिवलिंग को 'महत्वपूर्ण साक्ष्य ' बताया है. कोर्ट ने सीआरपीएफ के कमांडेंट को आदेशित किया है कि वह इस इलाके के सील कर कर दें. इसके अलावा वहां मुस्लिमों के प्रवेश के भी वर्जित कर दिया गया है. सिर्फ 20 लोगों को ही नमाज अदा करने की इजाजत दी गई है. 

ये भी पढ़ेंः  वाराणसी कोर्ट में पेश होगी ज्ञानवापी की सर्वे रिपोर्ट, सुप्रीम कोर्ट में भी सुनवाई आज

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Gyanvapi Masjid Photo of Shivling in Gyanvapi Masjid Viral, Muslim side claimed to be a fountain
Short Title
ज्ञानवापी मस्जिद में 'शिवलिंग' का फोटो Viral
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Gyanvapi Masjid Photo of Shivling in Gyanvapi Masjid Viral, Muslim side claimed to be a fountain
Date updated
Date published
Home Title

Gyanvapi Masjid: ज्ञानवापी मस्जिद में 'शिवलिंग' का फोटो Viral, मुस्लिम पक्ष ने किया फव्वारा होने का दावा