डीएनए हिंदीः उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सोनभद्र (Sonbhadra) में एक शादी में हर्ष फायरिंग का मामला सामने आया है. जहां दूल्हे ने अपनी शादी में हर्ष फायरिंग की थी, इस घटना में गोली लगने से दूल्हे के दोस्त की मौत हो गई. पुलिस ने दूल्हे पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. मृतक की पहचान बाबूलाल यादव (38) के रूप में हुई है. बाबूलाल सेना में जवान के तौर पर कार्यरत थे.
मृतक की पिस्टल से ही दूल्हे ने की थी फायरिंग
जानकारी के मुताबिक आरोपी दूल्हे का नाम मनीष मद्धेशिया बताया जा रहा है. मामला रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के ब्रह्मनगर में स्थित गेस्ट हाउस का है. जहां मृतक बाबूलाल यादव अपने दोस्त मनीष मद्धेशिया के शादी समारोह शामिल होने पहुंचे थे. बताया जा रहा है कि दूल्हे ने अपने दोस्त की पिस्टल से हर्ष फायरिंग की थी, उसी दौरान बाबूलाल को गोली लग गई. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने घायल अवस्था में बाबूलाल को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
यह भी पढे़ः Delhi Fire: रोहिणी के बुद्ध विहार इलाके में 1 बिल्डिंग में लगी भीषण आग, दमकल की 8 गाड़ियां मौजूद
बाबूलाल के परिवार ने दर्ज कराया हत्या का केस
पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार को रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के आशीर्वाद लान में एक शादी समारोह था. जहां हर्ष फायरिंग में आर्मी जवान की मौत हो गई. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि फौजी के परिवार की तरफ से हत्या की तहरीर प्राप्त हुई है. उस पर कार्यवाही करते हुए मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपी दूल्हे मनीष मद्धेशिया को हिरासत में ले लिया गया है. आरोपी की निशानदेही पर ही पिस्टल भी बरामद कर ली गई है.
यह भी पढे़ः Agnipath Scheme Protest: हिंसा के लिए युवाओं को भड़काने में ट्रेनर का हाथ, जांच में हुआ खुलासा
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
UP: दूल्हे ने पिस्टल से की हर्ष फायरिंग, गोली लगने से दोस्त की हुई मौत