डीएनए हिंदीः महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे से साइबर अपराध (Cyber Crime) का गंभीर मामला सामने आया है. जहां मुंबई के पास ठाणे में ठाणे पुलिस की अधिकारिक वेबसाइट को हैक कर लिया गया था. हालांकि वेबसाइट को बाद में रिकवर कर लिया गया. वेबसाइट हैक (Website Hack) होने के बाद वेबसाइट पर शुरू करते ही "हैक्ड बाय वन हैट सायबर टीम" लिखा हुआ दिखाई दे रहा था.
यह भी पढ़ेः Samajwadi Party को बड़ा झटका! यह विधायक हो गया भाजपा में शामिल
दरअसल पिछले कुछ समय से भाजपा (BJP) नेताओं की पैगंबर (Prophet) पर कथित विवादित टिप्पणी के बाद से देशभर में माहौल गरमाया हुआ है. इस दौरान देशभर में हिंसा की घटनाएं भी सामने आयी हैं. अभी भी विवादित टिप्पणी का लगातार विरोध का दौर जारी है. विरोध के इस क्रम में मंगलवार को एक हैकर ने ठाणे शहर की पुलिस कमिश्नरेट (Police Commissionerate) की वेबसाइट को हैक कर लिया.
बता दें कि यह चेतावनी ‘one hat cyber team’ नाम के हैकर की तरफ से दी गई थी. वेबसाइट हैकर ने ठाणे पुलिस की अधिकारिक वेबसाइट पर लिखा कि- “बार-बार इस्लाम और पैगंबर के बारे में आपत्तिजनक बातें कही जाती हैं इसलिए यह वेबसाइट हैक कर अब चेतावनी दी जाती है. जल्द से जल्द दुनियाभर के मुसलमानों से माफी मांगो.”
Maharashtra Cyber cell orders restoration of hacked state govt websites as it begins enquiry: Maharashtra Home Department on hacking of several state govt websites including that of Thane Police's
— ANI (@ANI) June 14, 2022
इस मामले में मुंबई पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए वेबसाइट हैक होने की पुष्टि की है. पुलिस ने यह भी कहा है कि, वेबसाइट से संबंधित एजेंसियों से आवश्यक कदम उठाने के लिए संपर्क हुआ है. साथ ही मामले की जांच ठाणे साइबर अपराध की टीम कर रही है.
यह भी पढ़ेः Video: हैंडसम तेंदुए का वीडियो वायरल, दिए ऐसे-ऐसे पोज कि आप सोच नहीं सकते
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Maharashtra: 'दुनियाभर के मुसलमानों से मांफी मांगे सरकार' ठाणे पुलिस की अधिकारिक वेबसाइट से वायरल हुआ मैसेज