डीएनए हिंदीः बिहार (Bihar) में देश के सबसे लंबे पुल और दूसरे सबसे लंबे स्टील ब्रिज महात्मा गांधी सेतु (Mahatma Gandhi Setu) पर काम करते समय एक मजदूर की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक मृतक घटना के वक्त वैशाली के गंगाब्रिज थाना क्षेत्र में हाजीपुर-पटना मुख्य मार्ग पर महात्मा गांधी सेतु के पाया संख्या-26 पर काम कर रहा था. उसी दौरान उसकी सेफ्टी बेल्ट टूट गई और वह नीचे जमीन पर जा गिरा. घटना में मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई.
यह भी पढ़ेः MP: इंदौर में नाबालिग की रेप के बाद गला घोंटकर हत्या, आरोपी ने की खुदकुशी की कोशिश
फुटपाथ के निर्माण कार्य में कर रहा था काम
मृतक बुद्धवार की सुबह महात्मा गांधी सेतु (Mahatma Gandhi Setu) पर चल रहे फुटपाथ निर्माण कार्य पर काम कर रहा था. मृतक मजदूर फुटपाथ के निर्माण में डेस्क सीट लगा रहा था. इसी दौरान ये हादसा हुआ. मजदूर के नीचे गिरते ही वहां मौजूद एफकोन (AFCON) कंपनी के मजदूर और स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. घटना की जानकारी होने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर के सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक की पहचान अजीत कुमार राम (29) पुत्र नागेंद्र राम के रूप में हुई है. मृतक सीवान जिला के मोहम्मदपुर आसाव के शिवपुर सकरा का रहने वाला है.
यह भी पढ़ेः Amrish Puri Birthday: कभी कराते थे लोगों का बीमा फिर विलेन बनकर हुए हिट, जानें क्यों नहीं बने हीरो?
एफकॉन कंपनी में करता था काम
घटना के बाद मृतक के फुफेरे भाई रविशंकर राम ने बताया कि अजीत पिछले 4 महीने से एफकॉन (AFCON) कंपनी में काम कर रहा था. जानकारी के अनुसार मृतक फिटर के पद पर तैनात था और गांधी सेतु (Gandhi Setu) के फुटपाथ निर्माण कार्य में काम कर रहा था. घटना के संबंध में पुलिस ने मृतक अजीत के परिजनों को जानकारी दे दी है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Gandhi Setu Patna: निर्माण कार्य के दौरान सेफ्टी बेल्ट टूटी, सेतु से गिरकर फिटर की मौत