डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश के मथुरा में यमुना एक्सप्रेस-वे पर लाल ट्रॉली बैग में मिले लड़की के शव की शिनाख्त हो गई है. यह शव दिल्ली की आयुषी यादव का निकला. रविवार को मतृका की मां और भाई ने शव की शिनाख्त की. पुलिस के मुताबिक, यह ऑनर किलिंग का मामला है. लड़की के पिता ने ही बेटी की पहले गोली मारकर हत्या की और फिर शव को एक लाल ट्रॉली बैग में भरकर मथुरा के राया इलाके में फेंक आया. पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है.
एसपी सिटी एमपी सिंह ने बताया कि आयुषी यादव मूल रूप से यूपी के गोरखपुर की रहने वाली थी, लेकिन वह अपने परिवार के साथ दिल्ली के मोड़बंद इलाके में रह रही थी. उन्होंने बताया कि युवती 17 नवंबर को सुबर घर से निकली थी. दूसरे दिन यानी 18 नवंबर को मथुरा के पास यमुना एक्सप्रेस-वे की सर्विस रोड पर एक लाल रंग के ट्रॉली बैग में उसका खून से लथपथ शव मिला था.
ये भी पढ़ें- Shraddha Murder Case: 2020 में श्रद्धा ने पुलिस से की थी आफताब की शिकायत
आयुषी के छाती में मारी गई थी गोली
एसपी ने बताया कि बैग से युवती का शव निकाला तो उसके सिर, हाथ और पैरों पर गंभीर चोट के निशान थे और छाती में गोली मारी गई थी. मथुरा पुलिस ने शव की शिनाख्त के लिए 8 टीमें लगाई थी. जो नोएडा, गाजियाबाद, आगरा, गुरुग्राम और दिल्ली तक शव की फोटो लेकर शिनाख्त के लिए पहुंचीं थी. छानबीन से शव की पहचान दिल्ली के मोडबंद, थाना बदरपुर इलाके में रहने वाली आयुषी यादव पुत्री नितेश यादव के तौर पर हुई.
ये भी पढ़ें- पैर नहीं है मगर हिम्मत है बेशुमार! बैसाखी के सहारे मजदूरी कर रहा है शख्स
पिता ने निकला बेटी का हत्यारा
पुलिस आयुषी के घर पहुंची तो उसकी मां और भाई ने शव की शिनाख्त की. अजीब बात यह है कि परिजनों ने आयुषी की गुमशुदा की शिकायत भी पुलिस में दर्ज नहीं कराई थी. इसके बाद पुलिस को परिजनों पर ही शक हुआ. शुरूआती जांच में पता चला है कि पिता नितेश यादव ने ही बेटी की हत्या की थी और शव को मथुरा फेंक आया था. हत्या का मकसद क्या था फिलहाल यह नहीं पता चल सका है. पुलिस नितेश यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
दिल्ली की आयुषी को किसने मारा? मथुरा में मिले लाल ट्रॉली बैग ने खोला हत्यारे का राज